Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: आंगन में होगी तुलसी तो मिलेगी देवी- देवताओं की कृपा

फैमिली गुरु: आंगन में होगी तुलसी तो मिलेगी देवी- देवताओं की कृपा

जय मदान ने फैमिली गुरु में आज बताया कि आपको अपने आंगन ने तुलसी का पौधा क्यों और किस दिशा में लगाना चाहिए. जय मदान ने साथ ही तुलसी का पौधा लगाने के फायदे भी बताए हैं.

Advertisement
Family guru: Basil in the courtyard will bring Goddess-Gods grace
  • May 21, 2018 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने आज तुलसी जी के बारे में बातचीत की. जय मदान ने कहा कि आप तो ये जानते ही होंगे की तुलसी का पौधा कितना पवित्र होता है, ये बड़े बड़े संकट दूर कर देता है. लेकिन अब पहले जैसा घर तो होते नहीं. जहां आंगन में तुलसी का पौधा लगाया जा सके. लेकिन आप लोगों को अपने घर में छोटा सा ही सही लेकिन तुलसी का पौधा जरुर लगाना चाहिए. वास्तु के अलावा ये सेहत के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है.

तुलसी का पौधा बहुत खास होता है. घर क आंगन में तुलसी हो तो आपके ऊपर देवी- देवताओं की कृपा हमेशा बनी रहेगी. किसी व्यक्ति को अचानक धन हानि होने लग जाए या स्वास्थ्य खराब हो जाए या किसी की बुरी नजर लग जाए तो तुलसी का यह उपाय करें. तुलसी के सात पत्ते और सात काली मिर्च मुट्ठी में लें. इसके बाद जिस व्यक्ति की नजर उतारना है उसे लेटा दें और मुट्ठी उसके सिर से पैर तक 21 बार ऊँ-ऊँ मंत्र बोलकर वार लें. इसके बाद काली मिर्च पीडि़त व्यक्ति को चबाने के दें और तुलसी के पत्तों को मसलकर निगलने को दें. आखिर में प्रभावित व्यक्ति को लेटाकर उसके तलवों को किसी कपड़े से 7 बार या 11 बार झाड़ दें. ठीक होंगे लेकिन डॉक्टर से इलाज भी कराते रहे.

अब जानिए वास्तु के मुताबिक घर के अंदर तुलसी का पौधा कहां लगाना चाहिए. ये आप ध्यान से सुनें. तुलसी का पौधा घर में उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाया जाना चाहिए. इन दिशाओँ में तुलसी का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा को प्रदान करता है.

फैमिली गुरु: पैसों की तंगी से हो रही हैं परेशानी, ये महाउपाय दिलाएगा आपको छुटकारा

गुरु मंत्र: जानिए पारिवारिक कलह को ठीक करने के अचूक उपाय

 

 

Tags

Advertisement