Advertisement

फैमिली गुरु: चंद्रमा के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय

Chandra Grahan 2018: इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरू में आज चंद्रग्रहण पर बात की गई है. चंद्रमा जिंदगी पर शुभ और अशुभ प्रभाव डालता है. अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए उपाय के बारे में बताया गया है इन उपाय को कर चंद्रमा के अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता है.

Advertisement
bad effect of Chandra Grahan 2018 can be removed by these jai madaam upay
  • July 26, 2018 7:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में चंद्रग्रहण पर बात की गई है. चन्द्रमा माँ का सूचक है और मन का करक है. शास्त्र कहता है की “चंद्रमा मनसो जात:”. इसकी कर्क राशि है. कुंडली में चंद्र अशुभ होने पर माता को किसी भी प्रकार का कष्ट या सेहत को खतरा रहता है. गांव में दूध देने वाले जानवर की मृत्यु तक हो सकती है. यादाश्त कमजोर होती है. घर में पानी की कमी आ जाती है. टेंशन रहती है. मन में घबराहट, तरह तरह की शंका मन में आती है और मन में डर लगा रहता है. कई बार इंसान डिप्रेशन में चला जाता है. अगर आपको ये सब दिक्कते हैं तो आपका चंद्रमा कमजोर है. अब जानिए वो उपाय जिनसे आपका चंद्रमा मजबूत होगा.

उपाय: सोमवार का व्रत करना, माता की सेवा करना, शिव की आराधना करना, मोती धारण करना, दो मोती या दो चाँदी का टुकड़ा लेकर एक टुकड़ा पानी में बहा दें तथा दूसरे को अपने पास रखें. कुंडली के छठवें भाव में चंद्र हो तो दूध या पानी का दान करना मना है. किसी योग्य पुरोहित की सलाह जरुर ले लीजिए. सोमवार को सफ़ेद वास्तु जैसे दही,चीनी, चावल,सफ़ेद कपड़ा, 1जोड़ा जनेऊ, दक्षिणा के साथ दान करना और ॐ सोम सोमाय नमः का 108 बार रोज जाप करना अच्छा रहता है. लेकिन किसी भी बीमारी में इलाज जरुर करवाना चाहिए. डॉक्टर को दिखाएं. उपाय साथ में कर सकते हैं. चंद्रमा आपकी जिंदगी पर शुभ और अशुभ प्रभाव डालता है. चंद्रमा के शुभ प्रभाव कौन से हैं अशुभ प्रभाव कौन से हैं. चलिए जानते है.

शुभ : शुभ चंद्र नवान और दयालु बनाता है. सुख और शांति देता है
अशुभ : दूध देने वाला जानवर बीमार पड़ेगा या फिर मृत्यु तक हो सकती है.
शुभ : भूमि और भवन के मालिक को चंद्रमा से घर और परिवार के शुभ फल मिलते हैं.
अशुभ : राहु, केतु या शनि के साथ होने से तथा उनकी दृष्टि चंद्र पर पड़ने से चंद्र अशुभ हो जाता है. मन की टेंशन की वजह चंद्रमा हो सकता है.

उपाय : रोज मां के पैर छुएं. शिव की भक्ति ॐ नम: शिवाय का जाप करें. सोमवार का व्रत रखें. पानी या दूध को साफ बरतन में सिरहाने रखकर सोए और सुबह कीकर के वृक्ष की जड़ में डाल दें. चावल, सफेद वस्त्र, शंख, वंशपात्र, सफेद चंदन, श्वेत पुष्प, चीनी, बैल, दही और मोती दान करना चाहिए. ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्राय नमः का जप करें.

फैमिली गुरु: घर में पैसों की किल्लत को दूर करेगा ये महाउपाय

फैमिली गुरु: ग्रहों से होता है आपके दांतों का खास कनेक्शन, बदल देंगे किस्मत

फैमिली गुरु: पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार बनाए रखने के वास्तु टिप्स, लाइफ रहेगी रोमांटिक

Tags

Advertisement