फैमिली गुरु: आपके सारे बिगड़े काम बनाएंगे सूर्य और चंद्र यंत्र

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने दो ऐसे यंत्रों के बारे में बताया है जिनकी मदद से आपके सारे बिगड़े काम बनेंगे. इससे आपकी नौकरी और घर परिवार को भी फायदा होगा.

Advertisement
फैमिली गुरु: आपके सारे बिगड़े काम बनाएंगे सूर्य और चंद्र यंत्र

Aanchal Pandey

  • May 10, 2018 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज होगी सबसे चमत्कारी यंत्र की बात. ऐसे यंत्र जो आपके जीवन में हर वो बिगड़ा काम बनाएंगे जो आपको पीछे ले जा है. आपको तरक्की करने से रोक रहा आपके जीवन में कष्ट पैदा कर रहा. आज भगवान और ग्रहों की कृपा दिलाने वाले यंत्रों की बात होगी. आपका डर, आपके पैसे की, आपकी नौकरी की, आपके दुश्मन की, आपकी शादी, आपके संतान की हर समस्या दूर होगी.

सूर्य यंत्र

किसी की कुंडली में सूर्य अशुभ हो तो हर काम असफल हो जाता है. ऐसे में उसे अपने ही काम का यश नहीं मिआलता, बहुत परेशान रहता है. ऐसे लोगों का सम्मान भी नहीं होता और अक्सर डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. अब सवाल उठता है परेशानी तो हो गई लेकिन इसे दूर कैसे किया जाए. इसे दूर कर सकते हैं लेकिन आपको यंत्रों का सहारा लेना होगा. आपको इसे कैसे स्थापित करना है कैसे पूजा पाठ करनी है वो जानना बहुत जरुरी है.सूर्य यंत्र की स्थापना रविवार या किसी शुभ मुहूर्त में करना चाहिए. रविवार सबसे अच्छा है क्यंकि सूर्यदेव का दिन है. सबसे पहले आपको फ्रेश हो जाना है. स्नान जरुर कर लेना है. फिर सूर्य देव को प्रणाम करें. इसके बाद सूर्य यंत्र को गंगाजल और गाय के दूध से पवित्र करें. अब सूर्य यंत्र का पूजन करना है. विधि से साथ पूजन करें. आपको जो मंत्र जपना है वो जानिए. मंत्र- ऊं घृणि सूर्याय नम:।
जाप करने के बाद इस यंत्र की स्थापना अपने पूजन स्थल पर कर दें और रोज इस सूर्य यंत्र का पूजन-पाठ करें। इस तरह सूर्य यंत्र का पूजन करने से आपको जो बार बार असफलता मिलती है वो सफलता मे बदल जाएगी.

चंद्र यंत्र

अब बात चंद्र यंत्र की करते हैं. अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा अशुभ है तो बहुत दिक्कतें होंगी. लेकिन अगर आपका चंद्रमा सही स्थान पर बैठा है तो आप बहुत प्रसन्न रहेंगे, जीवन में खुशी रहेगी. आपको चंद्र यंत्र की पूजा करनी है. इससे आपको अच्छे फल मिलने लगते हैं. चंद्रदेव को प्रसन्न करना हो तो चंद्र यंत्र के साथ ही भगवान शंकर की भी पूजा करना चाहिए क्योंकि चंद्रमा भगवान शिव के मस्तक पर ही विराजमान हैं.
आपको इसे कैसे स्थापित करना है वो जान लीजिए. 
•शुक्ल पक्ष के किसी सोमवार या पूर्णिमा पर शुभ मुहूर्त देखकर चंद्र यंत्र की स्थापना करें। इस यंत्र को सामने रखकर पूजा करने से सभी प्रकार के दुख तकलीफ और डर खत्म हो जाते हैं. आपकी सेहत भी अच्छी रहती है.
•कारोबार और नौकरी में अगर आपको सफलता चाहिए तो चंद्र यंत्र की स्थापना जरुर कीजिए. इसे करने से आपकी दुकान कारोबार या नौकरी में किसी तरह की बाधा नहीं होगी.

फैमिली गुरु: भूलकर भी किसी को तोहफे में न दें ये चीजें नहीं तो होगा नुकसान

फैमिली गुरु: राशि के अनुसार करेंगे गिफ्ट का लेन-देन तो होगा कल्याण

 

Tags

Advertisement