इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुुरु में जय मदान ने बताया है कि अगर आप काले घोड़े की नाल या समुद्री नाव की कील की अंगूठी धारण करते हैं तो इससे आपको क्या फायदा हो सकता है.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि अगर आपको शनिदव से सुख समृद्धि चाहिए तो आपको इसके ले क्या करना है. साथ ही उन्होंने बताया कि आप खुदो को शनिदेव के दुष्प्रभाव से कैसे बचा सकते हैं.
पहला महाउपाय
आज का पहला महाउपाय जान लेते हैं. क्या शनिदेव से सुख समृद्धि चाहिए. शनिवार को हनुमानजी का पूजन करें. चमेली के तेल से सिंदूर का चोला चढ़ाएं. गुलाब के फूल अर्पित करें. चूरमे का भोग लगाएं और केवड़े का इत्र हनुमान के दोनों कंधों पर छिड़कें. इसके बाद हनुमानजी से सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें. ये उपाय आप किसी शनिवार को भी कर सकते हैं.
दूसरा महाउपाय
अब दूसरा महाउपाय जानते हैं. क्या शनिदेव केे प्रकोप से खुद को बचाना है. काले घोड़े की नाल या समुद्री नाव की कील से लोहे की अंगूठी बनवाएं. उसे तिल के तेल में रखें तथा उस पर शनि मंत्र का 23000 जाप करें. शनिवार को इसे धारण करें. यह अंगूठी मध्यमा जो की शनि की उंगली होती है उसमे पहनें
तीसरा महाउपाय
अब आज का तीसरा महाउपाय जानते हैं. क्या शनिदेव आपसे नाराज चल रहे हैं. उनको मनाना है. शनिवार को एक कांसे की कटोरी में तिल का तेल भर कर उसमें अपना चेहरा देख कर किसी जरुरतमंद को दान कर दें. साथ ही एक काले कपड़े में काले उड़द, सवा किलो अनाज, दो लड्डू, फल, काला कोयला और लोहे की कील रख कर दान कर दें. साथ ही कुछ दक्षिणा भी दें. ये उपाय किसी शनिवार को कर सकते हैं.
चौथा महाउपाय
अब चौथा महाउपाय जान लीजिए. क्या शनिवार के दिन महालक्ष्मी को प्रसन्न करना है.आप अगले शुक्रवार की रात सवा-सवा किलो काले चने अलग-अलग तीन बर्तनों में भिगो कर रख दें. शनिवार की सुबह नहाकर साफ वस्त्र पहनकर शनिदेव का पूजन करें और चनों को सरसौं के तेल में छौंककर इनका भोग शनिदेव को लगाएं और अपनी समस्याओं के निवारण के लिए प्रार्थना करें. इसके बाद पहला सवा किलो चना भैंसे को खिला दें. दूसरा सवा किलो चना जरुरतमंदों में बांट दें और तीसरा सवा किलो चना अपने ऊपर से ऊतारकर किसी सुनसान स्थान पर रख आएं. ऐसा करने से शनिदेव का प्रकोप कम होगा.
पांचवा महाउपाय
अब आज का पांचवा महाउपाय जानते हैं. क्या मनोकामना पूरी करनी है. शुक्ल पक्ष के किसी सोमवार से यह उपाय शुरु कर लगातार 21 दिनों तक करें. सुबह जल्दी उठें. स्नान आदि कामों से निपटकर एक लौटे में साफ पानी लेकर उसमें 5 गुलाब के फूल डालकर सूर्य को अध्र्य दें और भगवान सूर्य से समस्या के निपटारे के लिए प्रार्थना करें. शीघ्र ही आपकी मनोकामना पूरी होगी .
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय को खत्म हो जाएगा भविष्य का डर
फैमिली गुरु: गंगा दशहरा पर जाने क्या है गंगा जी के धरती पर आने की कहानी