नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यकम फैमिली गुरु में जय मदान बताएंगी हनुमान जयंती पर कैसा पूजन और व्रत आपके कष्ट मिटाएगा. बजरंग बली यंत्र विधि विधान के साथ कैसे करे स्थापित और इसके क्या लाभ मिलेंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया हनुमान जंयती से जुड़े महाउपायों के बारे में.
महाउपाय – 1
सबसे पहले हमेशा की तरह आज का पहला महाउपाय जान लेते हैं. क्या आप अपनी शक्ति अपना आत्मबल बढ़ाना चाहते हैं. ऐसे में कल के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, रामायण और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. इस महाउपाय से आपकी शक्ति जरूर बढ़ेगी.
महाउपाय – 2
अब जानते हैं दूसरा महाउपाय- क्या कोई आपकी सफलता से चिढ़ता है.क्या कोई आपसे जल रहा है. अगर हां तो, हनुमान जयंती के दिन 11 पीपल के पत्ते लें. उनको गंगाजल से अच्छी तरह धोकर लाल चंदन से हर पत्ते पर 7 बार राम लिखें. इसके बाद हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ाएं तथा वहां प्रसाद बाटें और इस मंत्र का जाप करें. “जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो गुरू देव की नांई.”हनुमान जयंती के बाद 7 मंगलवार इस मंत्र का लगातार जप करें. इस उपाय से आपकी प्राब्लम दूर होगी.
महाउपाय – 3
अब तीसरे महाउपाय का समय हो गया है. क्या पैसे का फायदा नहीं हो रहा है. कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें. संकट दूर होगा और धन की भी प्राप्ति होगी. ये उपाय कल जरुर करें फिर हर मंगलवार को करना है.
महाउपाय – 4
अब हनुमान जयंती से जुड़ा चौथा महाउपाय जानते है. क्या पैसे कमाने के हालात बनते हैं लेकिन पैसा कमा नहीं पा रहे हैं. हनुमान जयंती पर गोपी चंदन की नौ डलियां लेकर केले के पेड़ पर टांग देनी चाहिए. याद रहे ये चंदन पीले धागे से ही बांधना है. कल ये उपाय जरुर करें.
महाउपाय – 5
अब हनुमान जयंती का पांचवा महाउपाय बताते हैं. क्या घर में कलह रहती है शांति का दूर दूर तक कोई नाम नहीं है. चिकचिक होती हैं. हनुमानजी को घिसे लाल चंदन में केसर मिलाकर लगाने से अशांति और कलह दूर हो जाते हैं. ये उपाय कल हनुमान जयंती के मौके पर जरुर कीजिएगा.
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो लौट आएगी घर की खोई हुई बरकत
फैमिली गुरु: खाने में डलने वाले आम मसाले शांत करेंगे आपके ग्रह
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…