फैमिली गुरु: आपकी कुंडली का बहुत बड़ा दोष समाप्त करेगा एक गिलास दूध

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में आज जय मदान दूध से होने वाले अचूक फायदे बतायेंगी. दरअसल दूध सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि कुंडली के लिये भी बहुत लाभदायक होता है. ज्योतिष में दूध का बड़ा महत्व है. दूध चन्द्रमा का कारक माना जाता है. दूध के उपाय बड़े असरदार होते हैं. एक गिलास दूध आपके ग्रह नक्षत्र ठीक कर सकता है. आज जय मदान दूध की गुण बताएंगी.

Advertisement
फैमिली गुरु: आपकी कुंडली का बहुत बड़ा दोष समाप्त करेगा एक गिलास दूध

Aanchal Pandey

  • December 14, 2017 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में आज दूध पर बात की जाएगी. हर किसी के मुंह से आपने ये जरूर सुना होगा कि दूध सेहत के लिए बेहद लाभदायक होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध आपकी सेहत बनाने के साथ साथ एक से बढ़कर एक संकट दूर कर सकती है. जी हां, एक गिलास दूध आपके ग्रह नक्षत्र ठीक कर सकता है. आज जय मदान दूध की गुण बताएंगी. कि दूध से कैसे आफकी कुंडली का दोष दूर होगा. साथ ही दूध से आपके स्किन भी निखरेगी.

ज्योतिष में दूध का बड़ा महत्व है. दूध चन्द्रमा का कारक माना जाता है. दूध के उपाय बड़े असरदार होते हैं. आपके किचन में पड़ा दूध आपके संकट टालने की ताकत रखता है. दूध में चीनी मिलाकर मंगल और केसर या हल्दी मिलाकर गुरू का उपाय किया जाता है. दूध में तिल मिलाकर भगवान शिव पर चढ़ाने से समस्त ग्रहों का अनिष्ट टलता है ऐसे में दूध के टोटके आपके लिए बहुत काम आ सकते हैं. तो आइए अब हम आपकों दूख के कुछ प्राचीन महाउपाय बता दें. इन महाउपाय को कर आपकी समस्या तुरंत दूर होगी.

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र ग्रह अशुभ स्थिति में है तो चांदी के बर्तन से शिवलिंग पर दूध चढ़ाना चाहिए. और सोमवेश्वराय नमः मंत्र का जप 108 बार करे।इससे चंद्र ग्रह का प्रभाव आपकी कुंडली से दूर हो जाता है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली मे शनि अशुभ है तो सावन में हर शनिवार पीपल की जड़ में दूध चढ़ाना चाहिए ऐसे में यदि आपके शनि साढ़ेसाती है या शनि की ढैया हैं तो इस उपाय को करने से शनि का अशुभ प्रभाव दूर हो जाता है.

साथ ही पीपल के पेड़ पर भी दूध चढ़ाने की परंपरा है. हर शनिवार को पीपल के वृक्ष पर जल, कच्चा दूध थोड़ा चढ़ाकर, सात परिक्रमा करके सूर्य, शंकर, पीपल- इन तीनों की सविधि पूजा करें तथा चढ़े जल को नेत्रों में लगाएं और पितृ देवाय नम: भी 4 बार बोलें तो राहु+केतु, शनि+पितृ दोष का निवारण होता है. इन उपाय के अलावा फैमिली गुरु शो और जय मदान की अपील है कि जब भी दूध चढ़ाने जाएं तो थोड़ा सा चढ़ा दीजिए और बाकी किसी जरुरतमंद को किसी गरीब को दान कर दीजिए. भगवान भी इससे खुश होंगे और उसकी भूख मिटेगी तो आपको भी शांति मिलेगी. कोई भी धर्म औ कोई भी भगवान ये मैसेज देते हैं की हमेशा गरीब और जरुरतमंदों की सेवा करें.

फैमिली गुरु: अगर बाल झड़ने या गंजेपन से हैं परेशान तो करें इन ग्रहों को प्रसन्न

फैमिली गुरु: इस महाउपाय को करने से खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला

Tags

Advertisement