Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: एक मोमबत्ती जो आपकी जिंदगी में जलाएगी खुशियों की लौ

फैमिली गुरु: एक मोमबत्ती जो आपकी जिंदगी में जलाएगी खुशियों की लौ

क्रिसमस की एक खास चीज है जो हर किसी की विश पूरी करती है. वो है कैंडल. आज चर्च में लोगों ने कैंडिल जलाकर अपनी विश मांगी होगी. और दिन भी ऐसा करते हैं. अगर आप चर्च नहीं भी जाते हैं तो कम से कम बर्थडे के दिन तो अपने या बच्चे के केक पर कैंडिल जरुर लगाते और बुझाते होंगे.ये मोमबत्ती हम सबसे जुड़ती है और बड़े कमाल की चीज है. चीनी वास्तु और फेंगशुई में मोमबत्ती की अहम भूमिका है. जय मदान बतायेंगी कि कैंडल कैसे आपकी किस्मत कैसे बदल सकती है.

Advertisement
family guru
  • December 25, 2017 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज सभी क्रिसमस की तैयारियां कर रही हैं. जीसस और ईश्वर को ध्यान करते हुए मोमबत्ती जलाई जाती है. आज इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान बतायेंगी कि कैसे एक खास कैंडल पति पत्नी के बीच रोमांस बढ़ाने का काम करेगी. आपके घर की कलह मिटाएगी. हर घाटे को मुनाफे में बदलेगी. पैसा दिलाएगी. ऐसे उपाय जय मदान बतायेंगी जो आपकी हर विश चुटकियों में पूरी कर देंगे.

क्रिसमस की एक खास चीज है जो हर किसी की विश पूरी करती है. वो है कैंडल. आज चर्च में लोगों ने कैंडिल जलाकर अपनी विश मांगी होगी. और दिन भी ऐसा करते हैं. अगर आप चर्च नहीं भी जाते हैं तो कम से कम बर्थडे के दिन तो अपने या बच्चे के केक पर कैंडिल जरुर लगाते और बुझाते होंगे.ये मोमबत्ती हम सबसे जुड़ती है और बड़े कमाल की चीज है. चीनी वास्तु और फेंगशुई में मोमबत्ती की अहम भूमिका है. जय मदान बतायेंगी कि कैंडल कैसे आपकी किस्मत कैसे बदल सकती है. हम मोमबत्ती को किसी भी जगह रख देते हैं. लेकिन चीनी मान्यताओं के मुताबिक मोमबत्ती का स्टैंड और उसे रखने के स्थान पर भी ध्यान देना चाहिए. फेंग शुई के अनुसार घर के उत्तरी कोने में मोमबत्ती रखने से जो पैसा घर में आने वाला है वो रुकता है. अगर आपको पैसा चाहिए तो उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी या दक्षिण-पश्चिमी दिशा में मोमबत्ती कभी कभी जला दिया करें.

घर के वायव्य दिशा में मोमबत्ती जलाने से बचना है. ऐसा करने से परिवार वालों के बीच कलह पैदा होती है. अगर आप ऑफिस के वायव्य कोने में मोमबत्ती जलाते हैं तो यह आपके कर्मचारियों आपके लिए अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे…इसलिए दुकान और कारोबार में इस दिशा का ध्यान रखें. पूर्वी, उत्तर-पूर्वी और दक्षिण भाग में मोमबत्ती जलाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. बच्चों के कमरे के पूर्वी, उत्तर-पूर्वी और दक्षिण भाग में अगर आप मोमबत्ती जलाते हैं तो यह बच्चों को पढ़ाई की ओर आकर्षित करता है और साथ ही उनका ज्ञान भी बढ़ाता है

जानिए किस रंग की मोमबत्ती जलाने से क्या होता है. अगर आप लाल और हरे रंग की मोमबत्तियों को लगाना चाह रहे हैं तो इनके लिए दक्षिण दिशा, पीले और लाल रंग की मोमबत्तियों के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा, हरी और नीली मोमबत्तियां पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में ही लगानी चाहिए. फेंगशुई के मुताबिक सफेद मोमबत्तियों को शुभ नहीं माना गया है, लेकिन अगर बहुत ज्यादा आवश्यकता है तो इन्हें आप उत्तर दिशा में लगा सकते हैं. इसके अलावा सफेद मोमबत्तियां कहीं और नहीं लगानी चाहिए. अगर उत्तर-पश्चिम में मोमबत्ती लगाना चाह रहे हैं तो केवल पीली रंग की ही लगाएं.

फैमिली गुरु: किस राशि वाले को हीरा कैसे और कब पहनना होगा शुभ

फैमिली गुरु: अगर आपके पास डायमंड नहीं है तो इस उपाय के बाद जरुर होगा

Tags

Advertisement