नई दिल्ली. आज अक्षय तृतीया है. ऐसे में इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जानिए इस दिन कैसे होगा लक्ष्मी जी का आपसे सीधा कनेक्शन. जय मदान ने अक्षय तृतीया पर संतान, शादी और कारोबार के पांच अचूक उपाय भी बताए हैं.
पहला महाउपाय
आज जय मदान ने आपको अक्षय तृतीया के पांच महाउपाय बताए हैं. पहला महाउपाय जान लीजिए क्या आपको दुनिया का हर सुख चाहिए. अपने सामने सात गोमती चक्र और महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें और सात तेल के दीपक लगाएं. यह सब एक ही थाली में करें और यह थाली अपने सामने रखें और शंख माला से इस मंत्र की 51 माला जप करें- मंत्र-“हुं हुं हुं श्रीं श्रीं ब्रं ब्रं फट्”. अक्षय तृतीया के दिन ये उपाय करने से दुनिया का हर सुख मिलता है.
दूसरा महाउपाय
अब अक्षय तृतीया का दूसरा महाउपाय जानने का वक्त आ गया है. क्या भगवान की कृपा प्राप्त करनी है. जल से भरे घड़े को मंदिर में दान करने से ब्रह्मा, विष्णु और महेश की कृपा प्राप्त होती है. वहीं घड़े का पंचोपचार पूजन करके फल डालकर किसी जरुरतमंद को दान करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है. ये अक्षय तृतीया के दिन सबसे ज्यादा फलदायक होता है.
तीसरा महाउपाय
अक्षय तृतीया का तीसरा महाउपाय जानने का वक्त आ गया है. क्या पति को किसी भी अनहोनी से बचाकर लंबी उम्र चाहती हैं. इस दिन शिव मंदिर जाकर गले में लाल धागा और माथे पर सिंदूर लगाकर पति की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी जाती है. ऐसा करने से पति के साथ अनहोनी समाप्त होगी.
चौथा महाउपाय
अक्षय तृतीया का चौथा महाउपाय जान लीजिए. क्या कर्ज से मुक्ति नहीं मिल रही. अक्षय तृतीया पर कनकधारा यंत्र की लाल वस्त्र पर पूजा घर में स्थापना करें. पंचोपचार से पूजा करें. 51 दिन तक श्रद्धा से यंत्र का पाठ करें.
पांचवा महाउपाय
अब पांचवा महाउपाय जानने का वक्त आ गया है. क्या आपकी कुंडली और आपके ग्रह ठीक से काम नहीं कर रहे. अक्षय तृतीया को भगवान सूर्य को पूर्व की ओर मुंह करके सुबह ही जाल चढाते हुए एक मंत्र जपे.“ऊँ भास्कराय विग्रहे महातेजाय धीमहि, तन्नो सूर्य: प्रचोदयात् .” ऐसा 7 दिन लगातार करेंगे तो कुंडली को प्रभाव अच्छे होंगे.
फैमिली गुरु: अक्षय तृतीया के ये उपाय कम करेंगे ग्रहों का अशुभ प्रभाव
फैमिली गुरु: अक्षय तृतीया पर अपनाएंगे ये उपाय तो होगी धन धान्य में बढ़ोतरी
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…