Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: बिजनेस को नुकसान से बचाएंगे जय मदान के ये महाउपाय

फैमिली गुरु: बिजनेस को नुकसान से बचाएंगे जय मदान के ये महाउपाय

फैमिली गुरु में जय मदान ने कुछ ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आप राहु से जुड़ी दिक्कतों को दूर कर सकते हैं. इसके अलावा अगर घर में कोई बीमार है तो जय मदान के उपायों से उसे ठीक किया जा सकता है.

Advertisement
family guru
  • June 6, 2018 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आप राहु की परेशानी से निजात पा सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने बीमारी से छुटकारे के भी उपाय बताए हैं. जय मदान ने बताया है कि अगर आपको आस पास नेगेटिव एनर्जी से दिक्कत है तो उसके लिए आपको क्या करना चाहिए.

पहला महाउपाय

आइए शो में सबसे पहले आपको आज का पहला महाउपाय बताती हूं. क्या राहु आपको परेशान कर रहा है? राहु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए  पानी में चंदन का इत्र डालकर नहाएं. इससे राहु कुछ हद तक शुभ असर देने लगेगा. आपका बाथरूप और टॉयलेट एकदम साफ सुधरा है और उसका प्रभाव घर के अन्य किसी रूप में नहीं पड़ता है तो इससे भी राहु का अशुभ प्रभाव नहीं होगा.

दूसरा महाउपाय

शो में आगे बढ़ने से पहले आइए आपको आज का दूसरा महाउपाय बता देती हूं. आपके पति बीमार रहते हैं? अगर आपके पति की तबीयत अकसर खराब रहती है या आपको डर लगता है कि उनकी आयु लम्बी हो तो आपको ये महाउपाय बता रही हूं.  आप लाल सिंदू, इत्र की शीशी, चने की दाल और केसर का दान करें इससे आपके पति की सेहत में भी सुधार होगा और उनकी आयु भी लम्बी होगी. लेकिन डॉक्टर की सलाह जरुर लेते रहें .इलाज सबसे ज्यादा जरुरी है.

तीसरा महाउपाय

घर में नेगेटिव एनर्जी है? घर को नेगेटिव एनर्जी से फ्री रखने के लिए पूर्व दिशा में मिट्टी के एक छोटे से बर्तन में नमक भर कर रखें और हर चौबीस घंटे के बाद नमक बदलते रहें. आपके घर में कोई भी नेगेटिव एनर्जी नहीं टिकेगी.

चौथा महाउपाय

बिजनेस में लगातार नुकसान हो रहा है? शनिवार के दिन एक नींबू को दुकान की चारों दीवारों से स्पर्श कराएं यानी टच करें. इसके बाद नींबू को चार टुकड़ों में अच्छे से काट लें और चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में नींबू का एकएक टुकड़ा फेंक दें. इससे दुकान या आपका जो भी बिजनेस है वहां की नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाएगी और बिजनेस चलने लगेगा.

फैमिली गुरु: पंचमुखी हनुमान पूरी करेंगे आपकी हर मुराद, करें ये उपाय

फैमिली गुरु: हाथ मिलाते ही इस तरह जाने किसी अजनबी के सारे राज

Tags

Advertisement