नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने शादी से जुड़े महाउपाय बताए हैं. उन्होंने बताया कि अगर आपकी बेटी की शादी बार-बार कट जा रही है तो आपको क्या करना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर आपकी संतान की शादी समय से नहीं हो पा रही तो आपको किस तरह के उपाय करने हैं. उन्होंने बताया कि अगर शादी की बात होकर बात टल जाती है तो आपको क्या करना है.
पहला महाउपाय- क्या करें कि समय से हो शादी
जय मदान ने कहा कि आज सारी कुंवारी लड़कियां कुंवारे लड़के बहुत ध्यान से मेरे बताए महाउपाय सुनें. क्या रिश्ते की बात बार-बार टूट जाती है, शादी नहीं हो रही? शुक्रवार की रात में आठ सुखे छुहारे पानी में उबालकर, पानी के साथ ही अपने सोने वाले स्थान पर सिरहाने रखकर सोए फिर शनिवार को मोर्निंग में नहाने के बाद नदी के जल में प्रवाहित कर दें. यह जल्दी शादी होने का बड़ा असरदार उपाय है.
दूसरा महाउपाय- संतान के कैसे मिले मनचाहा रिश्ता
आज का दूसरा महाउपाय जान लीजिए. मेरे कई दर्शक ऐसे हैं जो अपने बेटे या बेटी के लिए रिश्ता ढूंढ रहे हैं और उन्हे कई सारे रिश्ते मिलते हैं लेकिन फिर भी उनके मन को भा जाए ऐसा रिश्ता उन्हे अभी तक नहीं मिला. तो क्या आप भी चाहते हैं आपकी संतान को मनचाहा रिश्ता मिले जाए.
शुक्ल पक्ष के पहले वृहस्पतिवार को पांच तरह की मिठाई के साथ 2 छोटी इलाइची ,देसी घी के दीप के साथ केले के पेड़ की जड़ को जल चढ़ाकर अर्पित करें. इसे रेग्यूलर तीन वृहस्पतिवार करें. आपको आपका मनचाह रिश्ता मिल जाएगा.
तीसरा महाउपाय- कैसे दूर हों बेटी की शादी की अड़चने
अब आज का तीसरा उपाय आपकी बेटी को देखने लड़के वाले बार-बार आते हैं लेकिन कही भी रिश्ते की बात नहीं ठहरती, टूट जाती है. मतलब बार-बार रिश्ता देख रहे हैं पर बात नहीं बन रही?
पुराना खुला ताला बगैर चाबी का कन्या के पूरे शरीर के उपर से एंटी क्लॉकवाइज़ 6 बार घुमाकर उस ताले को चुपचाप चौराहे पर रख आएं और पीछे मुड़कर न देखें. ऐसा शुक्ल पक्ष के हर वृहस्प्तिवार को कम से कम तीन बृहस्पति करें. जल्द ही शादी हो जाएगा. यह उपाय आपको वृहस्पतिवार को रात में करना है.
चौथा महाउपाय- क्या करें कि बार-बार न टले शादी की डेट
शादी ब्याह बहुत ही बड़ी बात है कई बार रिश्ता पक्का हो जाता है लेकिन फिर भी किसी ना किसी कारण से शादी की डेट आगे ही बढ़ती रहती है. मतलब रिश्ता मिल गया लेकिन शादी नहीं हो रही? पीपल के पेड़ की जड़ में लगातार 43 दिन तक जल डालने और दीपक जलाने से शादी की डेट जल्दी से फिक्स हो जाएगी. लेकिन ध्यान रहे रविवार को और ग्रहण के दिन आपको जल नहीं चढ़ाना है.
पांचवा महाउपाय- शादी के संयोग बनाने के उपाय
शो के सबसे आखिरी में चलिए आपको आज का आखिरी यानी पांचवा महाउपाय बताती हूं. शादी के संयोग नहीं बन रहे? जब किसी दूसरी लड़की की शादी में जाए और अगर वहां पर उस लड़की को मेहंदी लग रही हो तो कुंवारी लड़की थोड़ी सी मेहंदी उस कन्या से लगवा लें उसकी शादी का रास्ता भी खुल जाएगा.
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये उपाय तो दूर होंगे जीवन के कष्ट और बढ़ेगा व्यापार
फैमिली गुरु: पीपल के पेड़ के रामबाण उपाय से दूर होंगे शनि के दोष
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…