Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो पति- पत्नी के बीच मधुर होंगे संबंध

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो पति- पत्नी के बीच मधुर होंगे संबंध

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे उपाय बताए हैं जिनसे आपका फिजूलखर्च कम होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि आपको क्या करना है जिससे आपके अपनी पत्नी या पति के साथ संबंध अच्छे हों.

Advertisement
jai madaan family guru
  • June 22, 2018 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कुछ ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपके हद से ज्यादा बढ़ रहे खर्चों पर नियंत्रण होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि आपको ऐसा क्या करना है जिससे पति और पत्नी के बीच प्रेम संबंध मधुर हों. जय मदान ने बताया कि घर में मछलियों के जोड़े की पेंटिग क्यों लगानी चाहिए.

पहला महाउपाय

आमदनी कम है और खर्चे ज्यादा? अपने घर के दरवाजे के हैंडल में सिक्के लटकाना घर में संपत्ति जैसा सौभाग्य लाने का सर्वोत्तम मार्ग है. आप तीन पुराने चीनी सिक्कों को लाल रंग के धागे अथवा रिबन में बांध कर अपने घर के हैंडल में लटका सकते हैं. इससे घर के सभी लोगों को फायदा होगा. ये सिक्के दरवाजे के अंदर की ओर लटकाने चाहिए न कि बाहर की ओर.

दूसरा महाउपाय

पर्स में बरकत नही रहती? अगर आप ये  चाहते हैं कि आपका पर्स हमेशा नोटो से भरा रहे तो आप अपने भूरे रंग के पर्स में दस रुपए के दो और 20 रुपए का दो नोट पर चंदन का इत्र लगाकर रखें. बटुए से नोट कभी कम नहीं होंगे. 

तीसरा महाउपाय

आइए अब आप आज का तीसरा महाउपाय भी जान लीजिए. क्या शुक्र ग्रह आपको अशुभ फल दे रहा है? अगर आपका शुक्र ग्रह कमजोर है तो आपको परफ्यूम या इत्र का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके आलाव जब भी समय मिले शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को माता लक्ष्मी को इत्र और श्रृंगार की वस्तुएं भेट करें. इस उपाय से पति पत्नी के बीच जहां प्रेम बढ़ेगा वहीं घर में धन एवं समृद्धि भी बरकरार रहेगी.

चौथा महाउपाय

शो में आगे बढ़ते हैं और आप आज का चौथा महाउपाय जान लीजिए. आपको बार बार पैसे की हानि हो रही है ?अगर आपको अचानक पैसे का नुकसान होता है, तो आप सात शुक्रवार को किन्हीं भी सात सुहागिनों को अपनी पत्नी के माध्यम से लाल चीजें तोहफे में दें और अगर तोहफे मे इत्र भी हो तो इस फल आपको जल्द ही मिलेगा.

पांचवा महाउपाय

प्रमोशन नहीं हो रहा, घर की आमदनी नहीं बढ़ रही? मछलियों के जोड़े की मूर्ति या पेटिंग को घर में लगाएं. बहुत शुभ माना जाता है. इनके प्रभाव से घर में धन की बरकत होती है और ऑफिस में प्रमोशन भी मिलता है.

फैमिली गुरु: बिजनेस में नहीं हो रहा मुनाफा तो जरूर करें ये महाउपाय

फैमिली गुरु: घर में नहीं टिकती खुशियां तो जरूर करें ये महाउपाय

 

 

Tags

Advertisement