Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये महाउपाय तो नाकाम होगी दुश्मन की साजिश

फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये महाउपाय तो नाकाम होगी दुश्मन की साजिश

फैमिली गुरु कार्य़क्रम में जय मदान ने पांच ऐसे महाउपाय बताए हैं जिससे आपकी जिंदगी के सारे दुख दर्द दूर होंगे. इसके साथ ही उन्होंने दुश्मन की साजिश नाकाम करने वाले उपाय भी बताए हैं.

Advertisement
jai madaan family guru
  • July 14, 2018 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच ऐसे महाउपाय बताए जिससे अगर कोई आपके खिलाफ साजिश कर रहा है तो आप इसे नाकाम कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि नौकरी के लिए विदेश जाने की इच्छा रखने वाले अपने इस सपने को कैसे पूरा कर सकते हैं.

पहला महाउपाय- नाकाम होगी दुश्मन की साजिश

क्या आपको कोई लगता है कोई आपके खिलाफ साजिश कर रहा है. एक काला धागा लें और पीली कौड़ी लें. अब पीली कौड़ी को काले धागे में बांध लें और इसे अपने घर के मुख्य द्वार की चौखट पर बांध कर लटका दें. पीली कौड़ी को काले धागे में बांधकर लटकाने से आपके घर पर किसी तरह की साजिश का असर नहीं होता है.

दूसरा महाउपाय- पूरा होगा विदेश जाने का सपना

अब आज का दूसरा महाउपाय जानते हैं. क्या पढ़ाई या नौकरी के लिए विदेश जाना चाहते हैं. किसी भी सफ़ेद फूल को 6 लौंग और एक टुकड़े कपूर के साथ एक मंत्र  पढ़ते हुए 54 आहुतियाँ रोजाना माँ दुर्गा के सामने देने से आपके विदेश जाने के योग खुलने लगते हैं. मंत्र का फल आपको कुछ समय बाद मिलने लगेगा. मंत्र नोट कीजिए-

रुपदेवी सर्वभूतेषु विद्यारुपेण संस्तिथा नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नम:

तीसरा महाउपाय- घर में टिकेगी मेड

आज के तीसरे महाउपाय की बात करते हैं. क्या आपके घर में काम करने वाली मेड टिकती नहीं है. हर मंगलवार को मीठी बूंदी का प्रसाद लेकर मंदिर में चढ़ा कर लडकियों में बांट दें.  ऐसा आप चार मंगलवार करें. मेड टिकने लगेगी लेकिन उसेस अच्छा व्यवहार भी कीजिए.

चौथा महाउपाय- दूर होंगी सारी चिंताएं

अब चौथे महाउपाय की बात करते हैं. क्या कोई चिंता आपको अंदर ही अंदर खाए जा रही हैं. आप एक तांबे के पात्र में जल भर कर उसमें थोडा सा लाल चंदन मिला दें ! उस पात्र को सिरहाने रख कर रात को सो जांय ! सुबह उस जल को तुलसी के पौधे पर चढा दें ! धीरे-धीरे परेशानी दूर होगी

पांचवां महाउपाय- खत्म होगी पैसों की तंगी  

अब पांचवा महाउपाय जान लीजिए. क्या आप पैसों की तंगी से परेशान हैं. तो इसके लिए आप 21 शुक्रवार 9 वर्ष से कम उम्र की 5 लड़कियों को खीर और मिश्री का प्रसाद बांटें फिर देखिए ऐसा करने से आपकी पैसों की तंगी दूर होना शुरू हो जाएगी

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये उपाय तो गुप्त नवरात्र में बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

फैमिली गुरु: शनिवार को न करें इन चीजों की खरीदारी नहीं तो घर आएगी बीमारी

 

 

Tags

Advertisement