Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय को खत्म हो जाएगा भविष्य का डर

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय को खत्म हो जाएगा भविष्य का डर

आज जय मदान ने ऐसे पांच महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपके मन से भविष्य का डर निकल जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि शनि महाराज आपसे नाराज है तो उन्हें कैसे खुश किया जाए.

Advertisement
family guru: 5 tips of jai madaan to get rid of the fear of future
  • May 24, 2018 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपके जीवन की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं. साथ ही उन्होंने बताया है कि अगर शनि महाराज आपसे नाराज है और इस कारण आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो इसके उपाय के लिए आपको क्या करना चाहिए.

पहला महाउपाय

क्या दिमाग बहुत भारी रहता है. कोई ना कोई दिक्कत आपको घेरे रहती है. किसी भी बर्तन में पानी ले और इसमें 4 लाल मिर्च के बीज डाल दे. अब इस पानी को अपने ऊपर से सात बार घुमा दे और इस पानी घर के बाहर सड़क पर फेक दे. इस उपाय से आपका दिमाग खाली खाली लगेगा और आप अच्छा महसूस करेगे.

दूसरा महाउपाय

आज का दूसरा महाउपाय जान लेते हैं. क्या टेंशन से बहुत परेशान रहते हैं.जिस भी कमरे में आप सोते है उस कमरे में कपूर जलाया करे. इस उपाय को करने से आपके मन का डर दूर होगा और आपके मस्तिष्क और मन को शांति मिलेगी. कपूर जलाने का और फायदा भी है इससे आपके पिछले जनम के पाप भी कट जाते है| ये एक छोटा सा उपाय आपको बहुत ही देगा.

तीसरा महाउपाय

अब जरा आज के तीसरे महाउपाय की बात कर लेते हैं. क्या शनि आपसे नाराज हैं. उड़द की दाल के 4 बड़े शनिवार को सुबह सिर से 3 बार एंटी क्लाकवाइज उलटा घुमाकर कौओं को खिलाएं. सात शनिवार ऐसा करें, आपको फायदा जरुर होगा.

चौथा महाउपाय

चलिए अब आपको आज का चौथा महाउपाय बताती हूं. क्या भविष्य को लेकर हमेशा डरे रहते हैं. हनुमान चालीसा का पाठ करें और उनसे अपनी परेशनियों को दूर करने की प्रार्थना भी करे| शनि भगवान को प्रसन्न करने के लिए उन्हें शनिवार को तेल अर्पित करे और अपने कल्याण की कामना करे| जब भी आपको मौका मिले अपनी पहनी हुई चप्पल की जोड़ी को किसी भी जरुरतमंद को जो नंगे पैर हो उसे दान कर दें.

पांचवा महाउपाय

अब आज का पांचवा महाउपाय जान लेते हैं. क्या आपके काम बिगड़ जाते हैं, बनते नहीं हैं? घर की दहलीज के बाहर कुछ काली मिर्च के दाने बिखेर दें और उस पर से पैर रखकर निकल जाएं फिर पीछे पलट कर ना देखें. आपके बिगड़े काम बनने लगेंगे.

फैमिली गुरु: जानिए सुहागिन स्त्रियां के लिए क्यों अहम सोलह श्रृंगार

फैमिली गुरु: शादी में हो रही है देरी तो अपनाएं ये महाउपाय

 

Tags

Advertisement