Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: बड़े-बड़े संकटों से बचाएंगे जय मदान के ये महाउपाय

फैमिली गुरु: बड़े-बड़े संकटों से बचाएंगे जय मदान के ये महाउपाय

क्या आप पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं? क्या आपके पास पैसा तो आता है मगर कहां चला जाता है ये पता नहीं चलता? क्या आपके घर से बरकत खत्म होती जा रही है? करें ये उपाय जिससे ना सिर्फ पैसा आएगा बल्कि आपके पास रुकेगा भी और सुख-शांति भी लाएगा.

Advertisement
family guru jai madaan
  • June 25, 2018 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कुछ ऐसे उपाय बताए हैं जिससे आपकी जिंदगी के बड़े से बड़े संकट दूर हो सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने कर्ज से मुक्ति दिलाने वाले उपाय भी बताए हैं. साथ ही जय मदान ने बताया है कि अगर आपके पास पैसा नहीं टिकता तो आपको क्या करना है.

पहला महाउपाय

क्या आप किसी बड़े संकट से घिरे है ? संकट से बचने के लिये भगवान गणेश की मूर्ति पर कम से कम 21 दिन तक थोड़ी-थोड़ी जावित्री चढ़ाएं लेकिन याद रखिएगा. ये उपाय तब ही कारगर होगा. जब आप इसे सच्चे मन से करें. और आपके मन में छल कपट ना हो

दूसरा महाउपाय

क्या आपको कर्ज से मुक्ति नहीं मिल रह? शनिवार के दिन अपनी लंबाई जितना काला धागा लेकर एक नारियल पर लपेट दें. नारियल को श्रद्धापूर्वक प्रवाहित कर दें.

तीसरा महाउपाय

क्या आपके पास पैसे नहीं टिक रहा? अगर ऐसा तो ध्यान रहें.घर में कहीं को नल तो नहीं लीक कर रहा. अगर ऐसा है तो उसे तुरंत रोके.

चौथा महाउपाय

क्या सही नौकरी मिलने में दिक्कत आ रही है ? काला कंबल किसी गरीब को दान दें. अभी गर्मियों का मौसम है तो आप चादर दान कर सकते हैं. चटाई दान कर सकते हैं. सर्दियों में कंबल दान कीजिएगा !

पांचवा महाउपाय

क्या आपका कारोबार नहीं बढ़ रहा है? इसके लिए आपको शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन अपनी फैक्ट्री या दुकान के दरवाजे के दोनों तरफ बाहर की ओर थोडा सा गेहूं का आटा रख दें ! ध्यान रहे ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नही !

फैमिली गुरु: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले मंगलवार को करें ये उपाय

फैमिली गुरु: कारोबार में आ रही है समस्या तो जरूर करें ये महाउपाय

 

 

Tags

Advertisement