Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: जय मदान के इस उपाय से झटपट दूर होंगे चेहरे के मुंहासे

फैमिली गुरु: जय मदान के इस उपाय से झटपट दूर होंगे चेहरे के मुंहासे

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद के आपके चेहरे के मुंहासे दूर होंगे. साथ ही उन्होंने शादी में बार बार आ रही बाधा को किस तरह टाला जा सकता है.

Advertisement
jai madaan family guru
  • June 26, 2018 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे पांच महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से बार- बार आपकी शादी में आ रही बाधा टल जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बुरी नजर से बचाने वाले उपाय भी बताए हैं. उन्होंने बताया कि आपको ऐसा क्या करना चाहिए  जिससे आप पर लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहे.

पहला महाउपाय

आज का पहला महाउपाय जानते हैं. क्या शादी नहीं हो रही, बार बार बाधा आ जाती है. जब भी लड़का देखने जाएं, उससे पहले यह उपाय करके जाएं. स्फटिक, पारद या पीतल से बने गणेशजी की मूर्ति लें और इसे पीतल की थाली में रखकर, घर की पश्चिम दिशा की ओर स्थापित करें. गणेशजी की जल, चंदन, अक्षत, फूल, दूर्वा, और धूप-दीप से पूजा करें.“ऊँ गं गणपतये नमः” मंत्र का जाप करते हुए 21,51 या 108 दूर्वा चढ़ाएं और भोग में दो मोतीचूर के लड्डू चढ़ाएं. पूजा के बाद लड्डू बच्चों में बांट दें और गणेशजी को चढ़ाई दूर्वा , लड़की के पिता जब भी लड़का देखने जाए, अपनी राइट जेब में रखकर जाएं.

दूसरा महाउपाय
क्या बार बार कोई बुरी नजर लगाने में सफल हो जाता है तो आप शनिवार या रविवार को एक पुराना झाडू, चप्पल या सैंडल लें. इनमें से जो चीज लें, उसे 7 बार घड़ी की सुई की दिशा में, जिसे बुरी नजर लगी हो, उसके ऊपर से घुमा दें.फिर उस झाडू या चप्पल या सैंडल को 21 बार जमीनपर पटकें. फिर उसे सुनसान जगह पर छोड आए. बुरी नजर से बचाव होगा.

तीसरा महाउपाय
क्या घर में लक्ष्मीजी की सदा कृपा पाना चाहते हैं. एक लाल रंग की थैली में केसर की 2 कलियां और थोड़े-से गेहूं डालकर, घर के मंदिर में रख दें. जब गेहूं पिसवाने जाए, या बाजार से आटा खरीदकर घर आएं तो तुलसी के ग्यारह पत्ते और थैली का सामान गेहूं में मिला लें. ध्यान दें, आटा केवल सोमवार या शनिवार को ही पिसवाएं. थैली को दुबारा प्रयोग कर सकते हैं. घर में लक्ष्मीजी की सदा कृपा बनी रहेगी.

चौथा महाउपाय
अब चौथा महाउपाय जान लेते है. क्या चेहरे पर मुंहासे बहुत हैं, जिसे ठीक करना चाहते हैं. थोड़ी-सी नीम की पत्तियां, थोड़ी-सी गुलाब की पंखुडियां और गेंदे के फूल की पंखुडिया, इन सबको किसी बर्तन में रखें. इसमें थोड़ा-सा पानी डालकर, तब तक उबालें, जब तक इन सबका एसेंस पानी में न आ जाए. ठंडा होने पर इन सबको अच्छी तरह मसल लें. इस मिश्रण को किसी बोतल में भरकर रख लें. कुछ दिन लगातार इस मिश्रण को रुई से मुंहासों पर लगाएं, चेहरे से मुंहासे कम होने लगेंगे.

पांचवा महाउपाय
अब आज का पांचवा महाउपाय जानते हैं. क्या पत्नी के साथ रिश्ते अच्छे नहीं हो रहे. गोरोचन में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट से भोजपत्र पर किसी भी पेड़ की टहनी से,इस यंत्र को बनाएं. इसे तह करके सोने, चांदी या तांबे के लॉकेट में रखकर, किसी भी धागे से, पति या पत्नी, दोनों में कोई भी गले या किसी भी बाजू में पहने. ये उपाय पति को करना होगा.

फैमिली गुरु: पीपल के पेड़ के रामबाण उपाय से दूर होंगे शनि के दोष

फैमिली गुरु: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले मंगलवार को करें ये उपाय

 

Tags

Advertisement