Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आप बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. जय मदान ने बताया कि आपको क्या करना है जिससे आपका समाज में मान सम्मान बढ़े.

Advertisement
jai madaan
  • July 28, 2018 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

ऩई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कुछ ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आप दिल की बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर समाज में आपका मान सम्मान कम हो गया है तो आपको उसे वापस पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए. जय मदान ने बताया कि अगर बीमारी आपका पीछा नहीं छोड़ती तो इसके लिए क्या करना है.

पहला महाउपाय

सबसे पहले आज का पहला महाउपाय जानिए. क्या दिल की बीमारी से परेशान हैं. हार्टअटैक तक आ चुका है. एक पाचंमुखी रूद्राक्ष, एक लाल रंग का हकीक, 7 साबुत (डंठल सहित) लाल मिर्च को, आधा गज लाल कपड़े में रख कर रोगी के ऊपर से 21 बार उसार कर प्रवाहित कर दें. लेकिन ध्यान रखे इलाज कराते रहे डॉक्टर को दिखाते रहे. साथ में ये उपाय कर सकते हैं.

दूसरा महाउपाय

अब दूसरा महाउपाय जानने का वक्त आ गया है. क्या समाज में आपका सम्मान घट गया है. सफेद आंकड़े को छाया में सुखा लें. इसके बाद गाय के दूध में मिलाकर इसे पीस लें और इसका तिलक लगाएं. ऐसा करने पर आपका समाज में स्थान ऊंचा होता है. सम्मान भी बढ़ता है.

तीसरा महाउपाय

अब आपको तीसरा महाउपाय बताने का वक्त आ गया है. क्या बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही. सेहत खराब होती जा रही. किसी तालाब जहां मछलियाँ हों, उनको शुक्रवार से शुक्रवार तक आटे की गोलियां, शक्कर मिला कर, खिलाएं. रोज लगभग 125 ग्राम गोलियां होनी चाहिए. बीमारी ठीक होने लगेगी. लेकिन ध्यान रखे की डॉक्टर का इलाज कराते रहे साथ में ये उपाय कर सकते हैं.

चौथा महाउपाय

अब आपको चौथा महाउपाय बताने का वक्त आ गया है. क्या लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनाए रखना चाहते हैं. सुबह उठकर बिना हाथ मुंह धोकर एक नारियल को बड़े पत्थर के साथ बांधकर किसी नदी या तालाब में रस्सी के सहारे डुबो दें. डुबोते समय यह प्रार्थना करें कि हे नारियल, मैं सायंकाल को फिर आऊंगा और आपको लक्ष्मी के साथ ले जाऊंगा। सूर्यास्त के बाद उस नारियल को वापस ले आए और जहां भी पैसा रखते हैं वहां रख दें. पैसे की तंग दूर होगी लक्ष्मी की कृपा मिलेगी.

पांचवा महाउपाय

अब आप पांचवा महाउपाय जान लीजिए. क्या आपकी दुकान में ग्राहक नहीं आते. बगल वाली दुकान में भीड़ लगी रहती है. कारोबार में वृद्धि के लिए दो गोमती चक्र लेकर उसे बांधकर ऊपर चौखट पर लटका दें और ग्राहक उसके नीचे से निकले तो आपका कारोबार भी बड़ता जाएगा.

फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये महाउपाय तो समाज में बढ़ेगा मान सम्मान

फैमिली गुरु: जानिए लक्ष्मी जी को नाराज होने से रोकने के उपाय

 

Tags

Advertisement