Advertisement

फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये महाउपाय तो उतरेगा कर्ज

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐेसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपकी रूकी हुई शादी की बात में सफलता मिलेगी. साथ ही उन्होंने कर्ज उतारने वाले महाउपाय भी बताए हैं.

Advertisement
jai madaan family guru
  • July 18, 2018 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आप अपना कर्ज उतार सकते हैं. साथ ही जय मदान ने बताया कि अगर आपका दांपत्य जीवन अच्छा नहीं चल रहा तो आप उसे कैसे बेहतर बना सकते हैं.

पहला महाउपाय- समय से होगी शादी

क्या आपकी शादी नहीं हो रही? पांच रत्ती पुखराज की चांदी या गोल्ड की अंगूठी गुरुवार को इंडेक्स फिंगर  में पहनें  और फिरोज सात रत्ती चांदी में मढ़वाकर शुक्रवार को दाहिने हाथ की छोटी अंगुली में पहनें.

दूसरा महाउपाय- उतरेगा कर्ज

क्या आप कर्ज के बोझ के तले दबे हैं ? कर्जा उतारने के लिये पुरुष दायें हाथ की इंडेक्स फिंगर में ‘पीला पुखराज’ पहने एक माला जाप करें. ‘ऊँ श्रीं श्रियै नम:’.

तीसरा महाउपाय- खुशहाल होगा दांपत्य जीवन
आज का तीसरा महाउपाय मेरा शो देख रहे पति और पत्नी दोनों के लिए है. क्या घर में पति-पत्नी के बीच प्रेम नहीं बढ़ रहा ? पति दाएं हाथ की रिंग फिंगर में पांच रत्ती सफेद पुखराज वीरवार और शुक्रवार को पहनें . पत्नी बाएं हाथ की रिंग फिंगर  में पांच रत्ती का मोती चांदी या गोल्ड में सोमवार को पहनें.

चौथा महाउपाय- दूर होगा कुंडली का मांगलिक दोष
शादी में देरी एक बड़ी समस्या है. जिसकी एक बड़ी वजह मंगलिक दोष भी है. अगर आपकी कुंडली में मांगलीक दोष है ? हर मंगलवार को वट वृक्ष की जड़ पर मीठा दूध चढ़ाएं . भीगी मिट्टी से माथे पर  तिलक लगाएं .

पांचवां महाउपाय- खत्म होगी दुश्मनी
शो के आखिर में आपको आज का पांचवां महाउपाय जान लीजिए. क्या आप किसी से दुश्मनी खत्म कर दोस्ती करना चाहते हैं? शनिवार को भोजपत्र पर लाल रौली से शत्रु का नाम लिखकर शहद की शीशी में डूबो देना चाहिये.

फैमिली गुरु: आपके शरीर के इन हिस्सों पर है तिल तो बनेंगे मालामाल

फैमिली गुरु: आपके बच्चे को बुरी नजर से बचाएंगे जय मदान के ये महाउपाय

 

Tags

Advertisement