Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: बच्चे की बीमारी और पारिवारिक कलह से छुटकारा दिलाएंगे जय मदान के महाउपाय

फैमिली गुरु: बच्चे की बीमारी और पारिवारिक कलह से छुटकारा दिलाएंगे जय मदान के महाउपाय

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुुरु में जय मदान ने पांच महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपके बच्चे की बीमारी दूर होगी. जय मदान ने आज बताया कि आपको ऐसा क्या करना है कि आपकी पारिवारिक कलह दूर हो.

Advertisement
family guru jai madaan
  • June 29, 2018 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कुछ खास महाउपाय बताए हैं. उन्होंने बताया है कि किस तरह आपके सारे जरूरी काम समय रहते पूरे होंगे, इसके अलावा आपकी शादी में अगर बाधा आ रही है तो वह कैसे टलेगी. जय मदान ने बताया कि आपको क्या करना है जिससे आपको करियर में कामयाबी मिले.

पहला महाउपाय- कैसे समय से पूरे होंगे जरूरी काम?

क्या कोई भी जरुरी काम पूरा नहीं होता ? घर से निकलते समय घर की दहलीज के बाहर, पूर्व दिशा की ओर, एक मुट्ठी घुघंची को रख कर अपना कार्य बोलते हुए, उस पर दम लगा कर पैर रखें .

दूसरा महाउपाय- दूर होगी शादी में आ रही बाधा?

क्या बार-बार शादी में बाधा आ रही है? शादी वाले दिन से एक दिन पहले एक ईंट के ऊपर कोयले से होने वाले पति या पत्नी का नाम लिखकर ईंट को उल्टा करके किसी सुरक्षित स्थान पर रख दीजिये और शादी के बाद उस ईंट को उठाकर किसी पवित्र स्थान पर डाल दीजिए. ऊपर से कुछ खाने का सामान डाल दीजिए, शादी विवाह के समय में बाधाएं नहीं आएंगी.

तीसरा महाउपाय- कैसे खत्म होगी परिवारिक कलह?

क्या परिवार में कलह खत्म नहीं हो रही? बुधवार को मिट्टी के बने एक शेर को उसके गले में लाल चुन्नी बांधकर और लाल टीका लगाकर माता के मंदिर में रखें और माता को अपने परिवार की सभी समस्याएं बताकर उनसे शांति बनाए रखने की विनती करें.

चौथा महाउपाय- कैसे दूर होगी बच्चे की बीमारी?  

क्या आपका बच्चा बीमार रहता है ? प्रत्येक मंगलवार को बच्चे के सिर पर से कच्चा दूध 11 बार वार कर किसी जंगली कुत्ते को शाम के समय पिला दें . बच्चा स्वस्थ रहेगा और उसकी उम्र लंबी होगी . लेकिन डॉक्टर का इलाज कराते रहें. साथ में उपाय कीजिए.

पांचवा महाउपाय- कैसे मिलेगी करियर में सफलता?

क्या करियर में सफलता नहीं मिल रही? किसी काम की  सिद्धि के लिए जाते समय घर से निकलने से पहले ही अपने हाथ में रोटी ले लें. रास्ते में जहां भी कौए दिखलाई दें,  वहां उस रोटी के टुकड़े कर के डाल दें और आगे बढ़ जाएं. इससे सफलता प्राप्त होती है.

फैमिली गुरु: इन दिशाओं में कभी पार्क न करें कार नहीं तो होगा नुकसान

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो संतान को मिलेगा मनचाहा रिश्ता

 

Tags

Advertisement