नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने आज आपको बचे हुए आधे साल में जिंदगी संवारने से जुड़े उपाय बताए हैं. जय मदान ने कहा है कि आज मंगलवार के दिन बजरंग बली के ही 5 महाउपाय जान लीजिए.
पहला महाउपाय- दुश्मन की साजिश से कैसे बचें
क्या आप दुश्मन की साजिश से बचना चाहते हैं. मंगलवार के दिन मंदिर जाकर हनुमानजी के बाएं पैर एवं बाएं कंधे का सिंदूर लेकर आएं. अब इस सिंदूर से घर या ऑफिस के मुख्य द्वार के बाहर ऊपर की तरफ श्रीराम लिख दें. ऐसा करने से आपके घर या ऑफिस पर लगी बुरी नजर और दुश्मन की हर साजिश अपने आप नाकाम होना शुरु हो जाएगी. लेकिन याद रखिए मैं कोई भी उपाय किसी को नुकसान पहुंचने के लिए कभी नहीं बताती. आपको सुरक्षित करने के लिए उपाय होता है.
दूसरा महाउपाय- किस तरह मिले कर्ज से छुटकारा
बच्चे हुए साल को अच्छा बनाने के लिए मंगलवार का दूसरा महाउपाय जान लीजिए. क्या आप पर कर्ज बहुत चढ़ गया है, परेशान हैं. सवा किलो उड़द की दाल और ढाई सौ ग्राम काली तिल को मिलाकर आटा पीस लें. अब ति मंगलवार इस आटे को गूंथकर दीपक बनाएं और 11 मंगलवार तक बढ़ते हुए क्रम में हनुमानजी को अर्पित करें, जैसे पहले दिन एक दीपक, दूसरे दिन दो, तीसरे दिन तीन दीपक लगाएं. इसी तरह 11 दिनों तक 11 दीपक लगाएं. लेकिन ध्यान रहे कि यह दीपक सरसों के तेल में ही लगाए गए हों. जब 11 दिन पूरे हो जाएं तो घटते क्रम में दीपक लगाना शुरू कर दें. इस उपाय को करने से आपकी पैसे औऱ कर्ज की समस्या का अंत होगा.
तीसरा महाउपाय- क्या करें कि न हो कमाई से अधिक खर्च
क्या खर्च आपकी कमाई से ज्यादा हो रहा है.एक गोमती चक्र, एक नारियल पर सिंदूर लगाकर मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में अर्पित करें. इससे आपकी कीमती कमाई बेकार में खर्च नहीं होगी.
चौथा महाउपाय- बचे हुए साल में जीवन में लाएं सुधार
आप चौथा महाउपाय जान लीजिए. बचे हुए साल को ठीक कर लीजिए. क्या आप खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. अगर आप अपने आसपास, ऑफिस या कहीं भी अपने दुश्मनों से परेशान हैं तो रोज बजरंग बाण का पाठ करने से लाभ होगा क्योंकि हनुमानजी खुद दुश्मनों से आपकी रक्षा करते हैं.
पांचवा महाउपाय- पूरी होंगी सारी ख्वाहिशें
अब बचे हुए साल को शुभ बनाने वाला बजरंग बली का पांचवा महाउपाय जान लीजिए. क्या आपकी कोई बड़ी उम्मीद पूरी नहीं हो रही. जिसे बचे हुए साल में पूरा करना है. रोज रात के समय हनुमानजी के सामने तेल का दीपक लगाना चाहिए. दीपक सूर्यास्त के बाद रात के समय लगाना विशेष फायदेमंद रहता है. इस उपाय में मिट्टी के दीपक का उपयोग करना चाहिए. दीपक में रूई की बत्ती और सरसो का तेल डालें. इसके बाद हनुमानजी के मंत्रों का जप करते हुए दीपक जला दें. आपकी उम्मीद जरुर पूरी होगी.
फैमिली गुरु: विवाह में आ रही हैं अड़चनें तो आपकी परेशानी दूर करेगा शिवजी का ये महाउपाय
फैमिली गुरु: घर में बनी रहती है आर्थिक तंगी तो करें ये महाउपाय, मां लक्ष्मी करेगी धन की वर्षा
सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।