नई दिल्ली. फैमिली गुरु शो में जय मदान के द्वारा हर बार की तरह शो में आज भी 5 महाउपाय बताये गये. अगर आपकी मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो जय मदान की ये टिप आपके सभी काम को पूरा करवायेगी.शो में जय मदान दूसरा महाउपाय घर में पैसा आने के लिए अचूक उपाय बताएंगी. तीसरा महाउपाय में नौकरी लगने के उपाय से जुड़ा होगा. इसी तरह चौथा महाउपाय घर के कर्जो की दूर कर देंगा और पांचवा महाउपाय आपकी मनोकामना से जुड़ा होगा. इन महाउपाय को कर आप अपने घर को सभी प्रकार के कष्ट दूर कर सकते हैं.
पहला महाउपाय
क्या कोई आपके खिलाफ लगातार साजिश कर रहा है जिसे नाकाम करना चाहते हैं. अपने घर के मेन गेट पर भगवान श्रीगणेश की मूर्ति स्थापित करें और सुबह उठकर प्रणाम करें. इसके बाद अपने दरवाजे, देहली और सीढ़ी पर पानी का छिड़काव करें. ऐसा करने से किसी की भी साजिश आपका कुछ ना बिगाड़ पाएगी.
दूसरा महाउपाय
क्या आपके पास पैसा नहीं आ रहा है. बहुत दिक्कत में हैं. शुक्ल पक्ष के बुधवार की शाम को किसी केले के पेड़ के पास जाएं. उस पर जल चढ़ाएं. हल्दी से तिलक करें और गुरु बृहस्पति का ध्यानकर पौधे से अगले दिन यानि गुरुवार को थोड़ी सी जड़ ले जाने की आज्ञा मांगें. दूसरे दिन सूर्य निकलने पर स्नान कर केले के पेड़ की पूजा करें और लकड़ी के एक टुकड़े से पौधे की जड़ खोदकर निकल लें और घर ले आएं. इस जड़ को गंगाजल से धोकर केसर के जल में डाल दें. आपके घर पैसा आने लगेगा.
तीसरा महाउपाय
क्या बहुत कोशिश के बाद भी नौकरी नहीं लग रही है. शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में जाकर सवा किलो मोतीचूर के लड्डुओं का भोग लगाएं.घी का दीपक जलाएं और मंदिर में ही बैठकर लाल चंदन की या मूंगा की माला से 108 बार नीचे लिखे मंत्र का जप करें.
चौथा महाउपाय
क्या कर्ज बढ़ता जा रहा या जो लिया है वो चुका नहीं पा रहे. शनिवार के दिन सुबह अपनी लंबाई के बराबर का काला धागा लें और इसे एक नारियल पर लपेट लें. इसका पूजन करें और इस नारियल को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. साथ ही यह भगवान से कर्ज मुक्ति के लिए प्रार्थना भी करें. इस छोटे से उपाय से शीघ्र ही आप कर्ज की टेंशन से छुटकारा पा लेंगे.
पांचवा महाउपाय
क्या आपकी मनोकामना पूरी नहीं हो रही.नए सूती लाल कपड़े में जटावाला नारियल बांधकर बहते जल में प्रवाहित करने से भी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
ये भी पढ़े
फैमिली गुरु: आपकी कुंडली का बहुत बड़ा दोष समाप्त करेगा एक गिलास दूध
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…