Family Guru 2018: इस उपाय से राम भक्त हनुमान की कृपा मिलेगी

Family Guru 2018: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया है. बजरंग बली और श्रीराम को एक साथ प्रसन्न करने के लिए सबसे सरल और अचूक उपाय है. आपको हर मंगलवार सुंदर कांड का पाठ करना चाहिए

Advertisement
Family Guru 2018: इस उपाय से राम भक्त हनुमान की कृपा मिलेगी

Aanchal Pandey

  • October 19, 2018 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru 2018: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया है. शो में बताया है कि हर मंगलवार को सुंदर कांड का पाठ करने से हनुमान जी के साथ राम जी की भी कृपा मिलती है. कहा जाता है कि हनुमान जी के प्रसन्न होने के बाद जीवन में सभी तरह की परेशानी दूर हो जाती है.

बजरंग बली और श्रीराम को एक साथ प्रसन्न करने के लिए सबसे सरल और अचूक उपाय है. आपको हर मंगलवार सुंदर कांड का पाठ करना होगा. सुंदर कांड रामायण का वो हिस्सा है जब हनुमान जी माता सीता को खोजने लंका गए थे. और लंका में उन्होंने आग लगा दी थी. हनुमान चालीसा का पाठ भी आप सकते हैं… लेकिन सुंदरकाण्ड का पाठ भी सबसे अच्छा उपाय है. इससे उनकी कृपा बहुत जल्दी प्राप्त होती है. दुखों को हरने और मानसिक शांति के लिए भी यह पाठ किया जाता है. हनुमान जी के प्रसन्न होने के साथ ही इस पाठ से श्रीराम की भी कृपा मिलती है. इस तरह हर परेशानी को दूर करने और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सुंदरकाण्ड का पाठ एक श्रेष्ठ और सरल उपाय है

शनिवार और मंगलवार को चमेली का तेल लें और उसमें सिंदूर को मिला लें. अब इस लेप को घोड़े की नाल पर लगा लें. अब इस नाल को एक काला कपड़ा बिछाकर पटरे पर रख दें. अब एक कटोरी काला उरद लें और उसे पटरे के सामने रख दें. अब एक लोटे में जल लें और पांच अगरबत्ती लें. अब जल को भी पटरे के सामने रख दें और अगरबत्ती को जला लें. अब हनुमान जी का नाम लें और उनसे प्रार्थना करें की वो इस नजर को उतार दें. अब एक मन्त्र का जाप 1008 बार करें.

Family Guru Dussehra 2018: ये अचूक उपाय पूरे साल करेंगे आपका कल्याण

Family Guru Dussehra 2018: दशहरे पर शनिदेव के प्रिय शमी का ये उपाय बदल देगा आपकी किस्मत

Tags

Advertisement