Family Guru Diwali 2018: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में दीवाली के बारे में बात की गई है. शो में दीवाली के 10 दिन पहले ही कई उपाय के बारे में बताया है. इन उपाय का प्रयोग कर आप अपने जीवन के सभी परेशानी को दूर कर सकते है. वहीं शो में दीवाली पर धनवान बनने के उपाय के बारे में भी बताया है.
नई दिल्ली. Family Guru Diwali 2018: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो में जय मदान ने दीवाली पर बात की है. जय मदान ने शो में बताया है कि किस तरह इस दीवाली अपने घर पर मां लक्ष्मी को बुलाए शो में जय मदान ने उपाय के बारे में बताया है जिनके प्रयोग से घर में दीवाली पर धन की वर्षा की होगी,
कुर्सी के कम से कम दो Legs कालीन पर रखें
घर में हर चीज का जोड़ा बनाएं यानि डबल रखें
पूरे परिवार की हंसती हुई फोटो दीवार पर लगाएं
घर में Dining Table को ठीक से अरेंज करें
सब लोग साथ ना भी खा पाते हों तो भी कुर्सियां सदस्यों की संख्या के मुताबिक हों
बैडरुम में अच्छी खुशबू वाले रुम फ्रेशनर का जरुर रखें
बेडरुम में टीवी ना लगाएं साथ ही लेपटॉप, आई-फोन या कोई भी electronic सामान अपने बैड से दूर ही रखें
बेडरुम को सजाने के लिए जितना हो सके पिंक कलर का यूज करें, गुलाबी रंग प्यार का प्रतीक होता है और इसे लगाने से जीवन में प्यार मुस्कुराता रहता है
जानिए वो टिप्स जो दिवाली पर आपको बनाएंगी धनवान
अपनी रसोई को साफ रखें
घर को सजाने के लिए रेड, पर्पल और ग्रीन कलर का ज्यादा इस्तेमाल करें
किसी के स्वागत के लिए दरवाजे के आसपास लाइट्स जरुर लगाएं
घर में पेड़-पौधे लगाएं और घर को साफ सुथरा रखें
नल से फिजूल में पानी का बहना घर में फिजूलखर्ची को न्योता देता है इसलिए नल से बहते पानी को इग्नोर ना करें
घर में पानी की कोई भी इमेज अपनी नाक की ऊंचाई से ऊपर ना लगाएं ये तो शुरुआत है. आपके घर को बदल कर रख देनी वाली एक एक बात बताउंगी. दिवाली तक आपको और आपके घर को बरकत से भर देना है.
Amrapali Dubey photos: आम्रपाली दुबे का सेक्सी, हॉट लुक सोशल मीडिया पर वायरल