नई दिल्ली. रोज मर्रा की जिंदगी में कई परेशानियां होती है ऐसे में आपको प्रदोष व्रत करना चाहिए. ये व्रत भगवान शंकर के लिए रखा जाता है, इस व्रत से पूजा का विशेष फल मिलता है. ये व्रत शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष दोनों की त्रयोदशी पर और लूनर मन्थ में होता है. सोमवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को सोम प्रदोष कहते हैं. साउथ इंडिया में इसे प्रदोषम के नाम से जानते हैं.
फैमिल गुरु जय मदान आपको बताएंगी कैसे ये व्रत आपको उंचाईयों तक पहुंचाता है और आपकी हर रोज की समस्याएं इससे दूर होती हैं
इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जानिए प्रदोष व्रत के बारे में.
वीडियो में देंखे पूरा शो: