फैमिली गुरु: जानिए बच्चों को कैसे न होने दें जिद्दी !

रोज मरा की जिंदगी में कई परेशानियां होती है ऐसे में सबसे परेशानियों में से एक घर के बच्चों का जिद्दी हो जाना. बच्चों के व्यवहार में बदलाव की वजह से माता-पिता को उन्हें संभालना काफी मुश्किल हो जाता है ऐसे में कई उपाय है जिनकी सहायता से उनके व्यवहार में बदलाव किए जा सकते हैं जैसे उन्हें अंधेरे में न सुलाएं, उनके कमरें में शीशा न हो साथ ही उन्हें काले रंग के कपड़े भी न पहनाए.

Advertisement
फैमिली गुरु: जानिए बच्चों को कैसे न होने दें जिद्दी !

Admin

  • November 19, 2015 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. रोज मरा की जिंदगी में कई परेशानियां होती है ऐसे में सबसे परेशानियों में से एक घर के बच्चों का जिद्दी हो जाना. बच्चों के व्यवहार में बदलाव की वजह से माता-पिता को उन्हें संभालना काफी मुश्किल हो जाता है ऐसे में कई उपाय है जिनकी सहायता से उनके व्यवहार में बदलाव किए जा सकते हैं जैसे उन्हें अंधेरे में न सुलाएं, उनके कमरें में शीशा न हो साथ ही उन्हें काले रंग के कपड़े भी न पहनाए.
 
बच्चों के व्यवहार में बदलाव के तरीकों के साथ घर में रहने के तौर तरीके और घर में सामान कैसे रखा जाए जैसी समस्याओं के उपाय आपको बताएंगी फैमिल गुरु जय मदान.
 
इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जानिए घर में रहने के कई तरीके और उपाय.
 
 
 
वीडियो में देंखे पूरा शो
 
 
 

Tags

Advertisement