जानिए, छठ पूजा की वो बातें जो इस पर्व को बनाती हैं खास

छठ पर्व के प्रति लोगों की आस्था और विश्वास का नजारा आप पूरी दुनिया में देख सकते हैं. आस-पास नदी, तालाब नहीं होने पर लोग घर के छत पर सूर्य को अर्घ्य देते हैं. छठ पर्व के बारे में मान्यता है कि यह पर्व संतान सुख प्रदान करने वाला है.

Advertisement
जानिए, छठ पूजा की वो बातें जो इस पर्व को बनाती हैं खास

Admin

  • November 16, 2015 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. छठ पर्व के प्रति लोगों की आस्था और विश्वास का नजारा आप पूरी दुनिया में देख सकते हैं. आस-पास नदी, तालाब नहीं होने पर लोग घर के छत पर सूर्य को अर्घ्य देते हैं.

छठ पर्व के बारे में मान्यता है कि यह पर्व संतान सुख प्रदान करने वाला है. इस पर्व की एक कथा के अनुसार सूर्य की बहन षष्ठी देवी नवजात बच्चों की रक्षा करती है. इसलिाए माताएं इस पर्व में अपनी संतान की लंबी उम्र और उन्नति के लिए व्रत रखती हैं.

छठ व्रत का संबंध सूर्य से भी है. सूर्य को प्राण का कारक और ब्रह्माण्ड में प्रत्यक्ष देवता माना जाता है. इनकी उर्जा से मौसम चक्र चलता है और फसलें पैदा होती है.

इंडिया न्यूज़ के खास शो फैमिली गुरू में आपकी फैमिली गुरू जय मदान आपको बताएंगी छठ पर्व की खास बातें.

वीडियो में देंखे पूरा शो

 

Tags

Advertisement