नई दिल्ली. आप कर्जा उतारते-उतारते थक गए हैं. आपके ऊपर कर्ज बढ़ता ही जा रहा है तो इसको सही करने के लिए सबसे जरूरी है बिजनेस को सही करना. इसके लिए आप पैसों का काम ठीक से करें और फाइनैंस को अपने हाथों में लें. अपना बिजनेस संभालने के लिए सलाह जरूर लें. बिना उसके न तो कोई नया काम करें और न पुराने काम को बढ़ाएं. ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
इंडिया न्यूज़ के स्पेशल शो ‘फैमिली गुरू’ में आपकी ‘फैमिली गुरू’ जय मदान आपको बताएंगी कि कैसे आप कर्जा उतारने के लिए बिजनेस सही तरीके से करें और क्या-क्या सावधानी बरतें?
वीडियो में देंखे पूरा शो: