जानिए, नवरात्रों पर कैसे मिलेगा आयु,यश और बल ?

नवरात्र का आज चौथा दिन है, आज के दिन लोग मां कूष्मांडा देवी की पूजा करते हैं. कहते हैं कि जब सृष्टि का अस्तित्व नहीं था, तब इन्हीं देवी ने ब्रह्मांड की रचना की थी.

Advertisement
जानिए, नवरात्रों पर कैसे मिलेगा आयु,यश और बल ?

Admin

  • October 16, 2015 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. नवरात्र का आज चौथा दिन है, आज के दिन लोग मां कूष्मांडा देवी की पूजा करते हैं. कहते हैं कि जब सृष्टि का अस्तित्व नहीं था, तब इन्हीं देवी ने ब्रह्मांड की रचना की थी. ये ही सृष्टि की आदि-स्वरूपा, आदिशक्ति हैं. इनका निवास सूर्यमंडल के भीतर के लोक में है. वहां निवास कर सकने की क्षमता और शक्ति केवल इन्हीं में है.

वीडियो देंखे और जानें किन-किन देवी की पूजा से आपको मिलेगा यश और बल

Tags

Advertisement