फैमिली गुरु: पढ़ाई में नहीं लगता मन तो इस दिन कुत्ते को पिलाएं कच्चा दूध
बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगना आम बात है लेकिन ये प्रॉब्लम तब बन जाती है जब बड़े होने के बाद भी आपका बच्चा बिल्कुल पढ़ाई नहीं कर रहा हो और ये एक समस्या बन गई हो ?
November 4, 2017 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगना आम बात है लेकिन ये प्रॉब्लम तब बन जाती है जब बड़े होने के बाद भी आपका बच्चा बिल्कुल पढ़ाई नहीं कर रहा हो और ये एक समस्या बन गई हो ? फैमिली गुरु जय मदान आज बताएंगी की कैसे अपने बच्चे का पढ़ाई में मन लगाए. सबसे पहले ये उपाय करें एक पाव कच्चा दूध सिर से 3 बार उलटा घुमाकर मिट्टी के बर्तन में डालकर काले, लाल किसी भी कुत्ते को मंगल को पीला दीजिए लेकिन पढ़ाई में दिल भी लगाएं सिर्फ उपाय से कुछ नहीं होता कोशिश भी करनी चाहिए.
साथ ही फैमिली गुरू जय मदान बताएंगी ग्यारह इमली की पत्तियां तोड़कर अपने बच्चों को किताबों के बीच में डाल दें. इससे आपके बच्चों का ध्यान पढ़ाई में ध्यान लगेगा. जिन बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है. उन्हें गणेश स्त्रोत या चालीसा का पाठ करने से फायदा मिलेगा.