फैमिली गुरु: क्या गरीबी दूर होने का नाम ही नहीं ले रही तो करें ये महाउपाय ?

मेष राशि वाले अक्सर गुस्सैल होते हैं. छोटी-छोटी बातों पर भी उत्तेरजित हो जाते हैं. ये अक्सर जिद्दी स्वेभाव के भी होते हैं. मेष रा‍शि के जातकों को मूंगा या गारनेट रत्नस धारण करने से फायदा होता है. इस रत्नी के प्रभाव में दिमाग शांत रहता है. यह लोग हीरा धारण न करें.

Advertisement
फैमिली गुरु: क्या गरीबी दूर होने का नाम ही नहीं ले रही तो करें ये महाउपाय ?

Admin

  • October 30, 2017 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: मेष राशि  वाले अक्सर गुस्सैल होते हैं. छोटी-छोटी बातों पर भी उत्तेरजित हो जाते हैं. ये अक्सर जिद्दी स्वेभाव के भी होते हैं. मेष रा‍शि के जातकों को मूंगा या गारनेट रत्नस धारण करने से फायदा होता है. इस रत्नी के प्रभाव में दिमाग शांत रहता है. यह लोग हीरा धारण न करें. वृषभ राशि वाले धैर्यवान होते हैं लेकिन इनमें भावुकता बहुत ज्यादा होती है. ज्यादा भावुक होना ही इनकी सबसे बड़ी कमी मानी जाती है. ये लोग किसी पर भी जल्दी् भरोसा कर लेते हैं. इसलिए वृषभ राशि वालों को हीरा धारण करना चाहिए. हीरे के प्रभाव से बुरी संगत से दूर रहेंगें. इस राशि वालों को माणिक्य नहीं धारण करना चाहिए. इन्हें मूंगा रत्न ना पहनने की सलाह दी जाती है.
 
पहला महाउपाय
क्य आप जहां काम करते हैं वहां बार-बार बाधा आती है ?
सोमवार के दिन शिवजी को साफ जल में सफेद तिल मिलाकर बिल्वपत्र के साथ अर्पित करें और उनसे अपनी व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करें. ऐसा करने से कार्य क्षेत्र में आपके सामने बाधाएं कम आएंगी.
 
दूसरा महाउपाय
क्या आपको प्रमोशन नहीं मिल रहा ?
सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र या ऊं नम: शिवाय या ऊं चंद्र प्रभु नमो नम: मंत्र का जप 108 बार करें. ऐसा पांच या 11 सोमवार को करने से रोजगार में वृद्धि होनी शुरू हो जाती है. कारोबार वालों के कारोबार में वृद्धि और नौकरी पेशा को प्रमोशन मिल जाता है.
 
तीसरा महाउपाय
कर्ज से छुटकारा नहीं मिल रहा है ?
पांच गुलाब के खिले हुये फूलों को गायत्री मन्त्र पढ़ते हुये डेढ़ मीटर सफ़ेद कपड़े में बाँध दीजिये और इसे प्रवाहित कर दीजिये. जल्दी ही आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी तीन झाड़ू का दान बन सकते हैं धनवान.
 
चौथा महाउपाय
क्या आपके घर या दुकान में सौभाग्य नहीं आ रहा ?
मेन गेट पर दोनों तरफ ॐ या स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. संभव हो तो ये चिह्न सिंदूर के प्रयोग से बनाएं अन्यथा आप बाजार से ॐ या स्वास्तिक चिह्न के स्टीकर लाकर भी चिपका सकते हैं.
 
पांचवा महाउपाय
क्या गरीबी दूर होने का नाम ही नहीं ले रही ?
गाय को गुड़ खिलाएं: सवा 5 किलो आटा एवं सवा किलो गुड़ लें. दोनों का मिश्रण कर रोटियां बना लें. गुरुवार के दिन सायंकाल गाय को खिलाएं. 3 गुरुवार तक यह कार्य करने से दरिद्रता समाप्त होती है. साथ ही किसी गरीब की मदद करें उन्हें भी गुड़ दान करें.
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement