नई दिल्ली: आज भाई दूज के अवसर पर हम आपको बताएंगे कुछ खास ऐसी चीज जिससे आप अबतक अनजान थे. भाई दूज भारत के बड़े त्योहारों में से एक है. ये त्योहार कार्तिक मास के द्वितीय को पड़ता है. इस दिन भाई दूज के अलावा आज चित्रगुप्त पूजा भी की जाती है. भाई दूज को कई अन्य नामों जैसे भाई बीज, भाई फोटा, भाई टीका नाम से भी जाना जाता है.
बता दें ये त्योहार यमराज और उनकी बहन यमुना के अटूट रिश्ते की कथा है. इस दिन यमुना ने अपने भाई यमराज को आतिथ्य करने के लिए बुलाया था, जिससे भाई ने खुश होकर वरदान दिया था कि बहन यमुना जो मांगना है मांग. तब बहन ने कहा था कि भाई मैं चाहंती हूं कि जो भी भाई कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन अपने बहन को आतिथ्य करने का मौका देंगे उन्हें यम के डर से मुक्ति मिल जाएं.
तभी से यह मान्यता चली आ रही है कि कार्तिक शुक्ल द्वितीय को जो भाई अपनी बहन का आतिथ्य स्वीकार करते हैं उन्हें यमराज का भय नहीं रहता. इसीलिए तभी से भाई-बहन के प्यार और स्नेह का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इसके बदले में भाई अपनी बहन को तोहफा देते हैं. अगर इस बार कंफ्यूज हैं कि क्या गिफ्ट करें तो हम आपके लिए ऐसे तोहफों की लिस्ट लाएं हैं जिन्हें पाकर आपकी बहन बेहद खुद हो जाएगी.
भाई दूज 2017: इस भाई दूज बहना को दें ऐसा गिफ्ट जो यूजफुल भी हो और पसंदीदा भी