दिवाली 2017: सोना आपको धनवान भी बना सकता है और रंक भी, पहने से पहले ध्यान रखें ये चीजें

दिवाली सोना आपके भाग्य को जगा भी सकता है और सुला भी सकता है, किन लोगों को सोना पहनना चाहिए और किन्हें नहीं, यह जानना भी जरूरी है. केवल शौक के लिए सोना नहीं पहनना चाहिए

Advertisement
दिवाली 2017: सोना आपको धनवान भी बना सकता है और रंक भी, पहने से पहले ध्यान रखें ये चीजें

Admin

  • October 14, 2017 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: दिवाली सोना आपके भाग्य को जगा भी सकता है और सुला भी सकता है, किन लोगों को सोना पहनना चाहिए और किन्हें नहीं, यह जानना भी जरूरी है. केवल शौक के लिए सोना नहीं पहनना चाहिए. जरूरत और लाभ को ध्यान में रखकर ही सोना धारण करना चाहिए. सोना पहनने से आपको फायदा होता है तो यह आपको धनवान और समृद्ध बनाता है और यदि यह नुकसान पहुंचाए तो आपके जीवन में घटना या दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं. हम आपको बताएंगे कि सोने को कहां धारण नहीं करना चाहिए और सोने को कहां नहीं रखना चाहिए.
 
घर में सोना ईशान में रखे
अक्सर लोग सोना तिजोरी में, अलमारी में या लॉकर में रखते हैं. सोना जहां भी रखे उसे लाल कपड़े में बांधकर रखे. इससे बृहस्पति को मंगल की सहायता मिलने लगेगी और आपकी समृद्धि बढ़ती जाएगी. सोना घर के ईशान या नैऋत्य कोण में रखेंगे तो ज्यादा फायदा मिलेगा सोने के साथ नकली आभूषण या लौहा न रखें. हां चांदी के सिक्के और किसी भी तरह के और सिक्के भी सोने के साथ ना रखें. इससे बृहस्पति अशुभ होकर अपना शुभ प्रभाव देना छोड़ देता है.
 
 
सोने धारण करने के लाभ
अगर सम्मान और राज पक्ष से सहयोग चाहते हैं तो सोना पहनें. अगर एकाग्रता चाहते हैं तो तर्जनी अंगुली में सोना पहने. दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो गले में सोने की चैन पहनें. यदि संतान नहीं हो रही है तो अनामिका अंगुली में सोना पहने फायदा मिलेगा.
 
सर्दी के लिए 
सोना एनर्जी और गर्मी दोनों ही पैदा करता है साथ ही यह विष के प्रभाव को दूर भी करता है. अगर सर्दी जुकाम या सांस की बीमारी हो तो सबसे छोटी अंगुली में सोना पहने लेकिन इससे पहले यह भी जानना जरूरी है कि आपकी कुंडली में कौन सा ग्रह कहां बैठा है इसलिए किसी ज्योतिष से पूछकर ही यह काम करें.
 
मोटे और क्रोधी लोग
जिन लोगों को पेट या मोटापे की समस्या हो उनको सोना धारण नहीं करना चाहिए और जो लोग बहुत क्रोधी, वाचाल और जिनमे धैर्य नहीं होता है. उनको सोना नहीं पहनना चाहिए.
 
गुरु खराब हो तो न पहने सोना 
सोने का मुख्य रूप से रंग पीला होता है इसीलिए इसमें बृहस्पति का प्रतिनिधि माना जाता है. जिनकी कुंडली में बृहस्पति खराब हो या किसी भी प्रकार से दूषित हो ऐसे लोगों को भी सोने पहनने से बचना चाहिए.
 
लग्न अनुसार सोना धारण करें
अगर आपका लग्न मेष, कर्क, सिंह और धनु है तो आपके लिए सोना पहनना बहुत उत्तम होगा. वृश्चिेक और मीन लग्न के लोगों के लिए सोना पहनना ठीक ठीक रहेगा. यानि फायदा नहीं तो नुकसान भी नहीं होगा और वृषभ, मिथुन, कन्या और कुंभ लग्न वाले लोगों को सोना पहनने से नुकसान भी हो सकता है. तुला और मकर लग्न के लोगों को सोना कम से कम पहनना चाहिए. जहां और जब जरूरत हो तब ही पहनना चाहिए.
 

ये भी पढ़ें: दिवाली 2017: दिवाली पर इस तरह से पीतल आपको बनाएगा मालामाल

Tags

Advertisement