Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: क्या मनचाही नौकरी नहीं मिल रही तो दिवाली पर करें ये महाउपाय ?

फैमिली गुरु: क्या मनचाही नौकरी नहीं मिल रही तो दिवाली पर करें ये महाउपाय ?

दिवाली पर सिर्फ 10 दिन बाकी हैं इसलिए आज दिवाली से जुड़े महाउपाय के बारे में बताए जाएंगे. वो उपाय जिनसे मां लक्ष्मी आपके घर में खुशियां लेकर आएंगी और आशिर्वाद देंगी.

Advertisement
  • October 9, 2017 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: दिवाली पर सिर्फ 10 दिन बाकी हैं इसलिए आज दिवाली से जुड़े महाउपाय के बारे में बताए जाएंगे. वो उपाय जिनसे मां लक्ष्मी आपके घर में खुशियां लेकर आएंगी और आशिर्वाद देंगी. इस फेस्टिव सीजन के लिए लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है. इस साल की दिवाली कई मायनों में विशेष है क्योंकि 27 साल बाद दिवाली पर गुरु और चित्रा नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है. इस संयोग में मां लक्ष्मी की पूजा करना विशेष फलदायी माना जाता है. 
 
पहला महाउपाय
क्या मनचाही नौकरी नहीं मिल रही ?
एक चुटकी हींग अपने सिर के ऊपर से घुमाकर उत्तर की दिशा में फेंक दें और उसके बाद इंटरव्यू या रिटन के लिए जाएं. नौकरी के योग खुलने लगते हैं.
 
दूसरा महाउपाय
क्या कोई जरूरी काम अटका हुआ है ?
हनुमान जी की मूर्ति से सिंदूर लेकर सीता मईया जी के चरणों में लगाएं। इसके बाद मां सीता से एक सांस में अपनी कामना पूरी श्रद्धा से कहें. आपका अटका हुआ काम फटाफट हो जाएगा.
 
तीसरा महाउपाय
क्या आपके बिजनेस या दुकान में बरकत नहीं हो रही ?
महीने की किसी भी गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी का कोई ऐसा चित्र या मूर्ति जिसमें उनकी सूंड़ दाईं ओर मुड़ी हो उस पर 7 या 11 दूर्वा चढ़ाएं, फिर भगवान के आगे लौंग और सुपारी रखकर पूरी श्रद्धा से उनकी पूजा करें. घाटा मुनाफे में बदल जाएगा.
 
चौथा महाउपाय
धन लक्ष्मी की जरुरत तो हर किसी को है. पैसा जितना भी हो कम है लेकिन आमदनी बढ़ती है ये भी जरुरी है तो एक बात बताइए. क्या नौकरी में प्रमोशन नहीं हो रहा ?
गुरूवार को किसी मंदिर में पीली चीजें जैसे फल, कपडे का दान करें. आपका सूर्य स्ट्रॉग होगा और प्रमोशन जरुर मिलेगा.
 
पांचवा महाउपाय 
जीवन में सफलता नहीं मिल रही है क्या ?
घर में नागकेशर का पौधा लगाएं. उसकी देखभाल करें. जैसे-जैसे पौधा बढेगा आपकी उन्नति भी बढ़ती जाएगी.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement