नई दिल्ली: आज करवा चौथ का त्योहार है. इस दिन सभी सुहागन अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ का व्रत सुहागिनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण व्रत माना गया है. यह व्रत सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करती हैं. करवा चौथ का यह व्रत कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्थी को मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखकर रात में चांद दिखते ही अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलती हैं. ऐसे में पति का भी फर्ज बनता है कि इस खूबसूरत मौके को खास बनाए और पत्नी को स्पेशल फील करवाए.
अगर आप करवाचौथ के दिन पत्नी को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो इस खास मौके पर ये स्पेशल गिफ्ट देकर पत्नी को कर सकते हैं खुश. करवा चौथ के मौके पर पत्नी के हाथों पर लगी मेहंदी उन्हें और खूबसूरत बनाती है. एेसे में आप मेहंदी वाले को घर पर ही बुलाकर पत्नी के हाथों में चैन से मेहंदी लगवा सकते हैं.
पत्नी को पर्सनल केयर, स्पा या फिर ब्यूटी ट्रीटमेंट का कोई पैकेज गिफ्ट कर दें. इससे न सिर्फ आपकी पत्नी रिलैक्स फील करेगी बल्कि खोई हुई खूबसूरती भी वापस आ जाएगी.पत्नी को खुश करने लिए आप अच्छी किताबें गिफ्ट कर सकते हैं.
पत्नी को खुश करने के लिए आप साड़ी से मैच करती हुई ज्वैलरी भी दे सकते हैं. वो कहते हैं न ‘डायमंड्स आर गर्ल्स बेस्ट फ्रेंड’ एेसे में आप पत्नी को डायमंड की रिंग दे सकते हैं. वैसे भी गिफ्ट की कीमत नहीं आपका प्यार ज्यादा मायने रखता है.साथ ही घर में सजाने का सामान भी दें सकते हैं.