नई दिल्ली: बेटी की शादी में हो रही है देरी तो मंदिर में इस दिन जल चढ़ाने से जल्द शादी हो जाएगी. इसमें पहले उपाय के अनुसार गुरुवार को लक्ष्मी विष्णु जी के मंदिर जाकर विष्णु जी को कलंगी और साथ ही बेसन के पांच लड्डू भी चढ़ाये. इससे आपकी बेटी की शादी जल्दी हो जाएगी.
अब दूसरे उपाय के अनुसार लड़की किसी भी गुरुवार को नहा कर पीले वस्त्र पहन कर अपने हाथो से बेसन के लड्डू बनाये और उसे एक पीले रंग की टोकरी में पीले रंग का कपडा बिछा कर उसमे रख दे. वैसे लड्डूओ का आकर चाहे जैसा भी हो पर लड्डू पूरे 108 ही होने चाहिए.
इसके इलावा श्रद्धानुसार इसमें दक्षणा भी रख दे. फिर पास ही किसी शिव मंदिर में जाकर विवाह के लिए गुरु ग्रह की शान्ति और अनुकूलता के लिए संकल्प कर सारा सामान किसी ब्राह्मण को दे दे. फिर शिव पारवती से प्रार्थना कर अपने घर वापिस आ जाये. इसके इलावा यह ध्यान रहे कि बेसन का चूरा जिससे लड्डू बनाये गए हो वो सारा का सारा काम में आ जाये, यानि घर में वो चूरा बिलकुल न बचे और न ही कोई लड्डू इस्तेमाल में लाया जाये. ये पूरा कार्य अमृत शुभ के चौगाडिया में भद्रा रहित होने पर ही करे. इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखे कि ये पूरा कार्य जिसका विवाह करवाना चाहते है, उस लड़की द्वारा ही होना चाहिए.
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-7 जनवरी को पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस…
: हाल ही में बनारस (वाराणसी) से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग…