Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: बेटी की शादी में हो रही है देरी तो मंदिर में इस दिन चढ़ाए जल

फैमिली गुरु: बेटी की शादी में हो रही है देरी तो मंदिर में इस दिन चढ़ाए जल

बेटी की शादी में हो रही है देरी तो मंदिर में इस दिन जल चढ़ाने से जल्द शादी हो जाएगी. इसमें पहले उपाय के अनुसार गुरुवार को लक्ष्मी विष्णु जी के मंदिर जाकर विष्णु जी को कलंगी और साथ ही बेसन के पांच लड्डू भी चढ़ाये. इससे आपकी बेटी की शादी जल्दी हो जाएगी.

Advertisement
  • October 1, 2017 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बेटी की शादी में हो रही है देरी तो मंदिर में इस दिन जल चढ़ाने से जल्द शादी हो जाएगी. इसमें पहले उपाय के अनुसार गुरुवार को लक्ष्मी विष्णु जी के मंदिर जाकर विष्णु जी को कलंगी और साथ ही बेसन के पांच लड्डू भी चढ़ाये. इससे आपकी बेटी की शादी जल्दी हो जाएगी.

अब दूसरे उपाय के अनुसार लड़की किसी भी गुरुवार को नहा कर पीले वस्त्र पहन कर अपने हाथो से बेसन के लड्डू बनाये और उसे एक पीले रंग की टोकरी में पीले रंग का कपडा बिछा कर उसमे रख दे. वैसे लड्डूओ का आकर चाहे जैसा भी हो पर लड्डू पूरे 108 ही होने चाहिए.

इसके इलावा श्रद्धानुसार इसमें दक्षणा भी रख दे. फिर पास ही किसी शिव मंदिर में जाकर विवाह के लिए गुरु ग्रह की शान्ति और अनुकूलता के लिए संकल्प कर सारा सामान किसी ब्राह्मण को दे दे. फिर शिव पारवती से प्रार्थना कर अपने घर वापिस आ जाये. इसके इलावा यह ध्यान रहे कि बेसन का चूरा जिससे लड्डू बनाये गए हो वो सारा का सारा काम में आ जाये, यानि घर में वो चूरा बिलकुल न बचे और न ही कोई लड्डू इस्तेमाल में लाया जाये. ये पूरा कार्य अमृत शुभ के चौगाडिया में भद्रा रहित होने पर ही करे. इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखे कि ये पूरा कार्य जिसका विवाह करवाना चाहते है, उस लड़की द्वारा ही होना चाहिए.

Tags

Advertisement