Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • मेष राशि के लोग स्वभाव के मन-मौजी तो होते हैं लेकिन अंदर छिपी रहती है ये बुराई

मेष राशि के लोग स्वभाव के मन-मौजी तो होते हैं लेकिन अंदर छिपी रहती है ये बुराई

इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी मेष राशि के लोगों का नेचर किस प्रकार का होता है और ये साल कैसे रहने वाला है.

Advertisement
  • September 29, 2017 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी मेष राशि के लोगों का नेचर किस प्रकार का होता है और ये साल कैसे रहने वाला है. फैमिली गुरु जय मदान के मुताबिक मेष राशि वाले लोग स्वभाव उनका बहुत मस्तीखोर होता है लेकिन वह किसी बात पर जल्दी पैनिक करते हैं. अगर उनके बुराई को देखे तो वह बहुत जल्दी किसी बात पर गुस्सा हो जाते हैं.
 
साल 2017 का प्रारंभ सामान्य रहेगा व अंत धमाकेदार रहेगा. ऑफिस में असमंजस की स्थिति महसूस कर सकते हैं. आप मैंटल और फिजिकल रूप से काफी ऊर्जावान रहेंगे. ऑफिस में आप काफी व्यस्त रहेंगे व आपका कड़ा परिश्रम ही आपकी सफलता में सहायक होगा.
 
प्रोफैशनल की जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करने करने की कोशिश करें. किसी की मदद से नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है. वेतन वृद्धि से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आपका कोई कलीग आपकी सफलता में सहायक हो सकता है.
 
ऑफिस की समस्या पर बात करते समय भेद खोलने से बचें. प्रोफैशन को लेकर आप यात्रा कर सकते हैं. साल के दूसरे भाग में प्रोफैशन में सफलता मिलने के योग हैं. कारोबारी को कोई नया व्यवसाय शुरू करने के भी अवसर मिलेंगे.
 
लव: साल 2017 लव रिलेशन हेतु अच्छा साबित होगा. जो लोग किसी प्रेमी की तलाश में हैं, उनकी तलाश पूरी होने की संभावना हैं. जो लोग लव रिलेशन में हैं उन्हें किसी भी प्रकार की बहसबाज़ी से बचना चाहिए. कोई इमोशनल बात रिश्ते में परेशानी डाल सकती है. बेरुखी को त्यागें और अपने पार्टनर को कोई उपहार खरीदकर दें.
 
जिससे आपके रिश्तें और मजबूत हो सकें. अगर लव मैरिज करने की सोच रहें हैं, तो समय उत्तम है. अविवाहित लोगों के लिए अच्छे रिश्ते आने व विवाह होने की संभावना है. इस साल के अंत तक आपके एक सच्चे और अच्छे साथी को पाने की तलाश खत्म हो सकती है.

Tags

Advertisement