नई दिल्ली: हिन्दुओं की सबसे पवित्र त्योहार शारदीय नवरात्र 2017 कल से यानि 21 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. नौ दिनों तक चलने वाली इस पूजा में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. हिन्दू परंपरा के अनुसार इन 9 दिनों का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि 2017 का त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है.
नवरात्रों 2017 में सबसे अहम माता की चौकी होती है. जिसे शुभ मुहूर्त देखकर लगाया जाता है. माता की चौकी लगाना के लिए भक्तों के पास 21 सितंबर को सुबह 06 बजकर 03 मिनट से लेकर 08 बजकर 22 मिनट तक का समय है.
शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करते हुए उनके लिए व्रत रखा जाता है. अधिकांश लोग पूरे 9 दिन तक व्रत करते हैं, लेकिन 9 दिन तक व्रत रखने के बाद उनकी सेहत पर काफी फर्क पड़ता है.
मेष: मेष राशि के लोग अगर स्कंद माता की पूजा करे तो जल्द ही उनकी सारे सपने पूरे हो सकते हैं.
वृषभ: वृषभ राशि के लोग मा दुर्गा के महागौरी स्वरूप की उपासना करें, इससे उन्हें मनचाहा फल मिलेगा.
मिथुन: मिथुन राशि के लोगों को ब्रह्मचारिणी की उपासना करनी चाहिए. मां ब्रह्मचारिणी ज्ञान प्रदाता, विद्या के अवरोध दूर करती हैं.
कर्क: इस राशि के लोगों को शैलपुत्री की आराधना करनी चाहिए.
सिंह: सिंह राशि के लिए मां कूष्मांडा की साधना विशेष फल करने वाली है. दुर्गा मंत्रों का जाप करें.
कन्या: कन्या राशि के लोगों को ब्रह्मचारिणी का पूजन करना चाहिए.
तुला: इस राशि के लोगों को महागौरी की पूजा-आराधना से विशेष फल प्राप्त होते हैं.
वृश्चिक: वृश्चिक राशि के लोग स्कंदमाता की उपासना करें, इससे उन्हें उचित फल मिलेगा.
धनु: धनु राशि के लोग चंद्रघंटा की उपासना करें.
मकर: मकर राशि के लोगों के लिए कालरात्रि की पूजा सर्वश्रेष्ठ मानी गई है.
कुंभ: कुंभ राशि के लोगों कालरात्रि की उपासना करें.
मीन: मीन राशि के लोगों को चंद्रघंटा की उपासना करनी चाहिए.