नई दिल्ली: अक्सर हमने अपने ही घरों में किसी न किसी के मुंह से यह कहते सुना होगा कि आज मेरा फलां अंग फड़का तो शुभ होगा या फलां अंग फड़का तो अशुभ.
ज्योतिष शास्त्र में इस बात की भी चर्चा है कि भावी घटना के प्रति हमारा शरीर कुछ इसी तरीके से हमें आगाह कर देता है कि हमारे साथ आगे क्या होनेवाला है.
वैसे, इन चीजों को मान्यता हमारे समाज में भले सदियों से दी जाती रही हो, लेकिन वाकई ये चीजें शुभ-अशुभ से जुड़ी भी हैं या नहीं, यह कहना बेहद मुश्किल है. इतना तय है कि हमारे देश के विश्वास-अंधविश्वास में ये चीजें भी शामिल हैं. आइए, जानें हमारे किस अंग का फड़कना शुभ होता है और किस अंग का फड़कना अशुभ माना जाता है.
दायां(सीधा) गाल – यदि आपका दाहिना गाल फड़के तो आपके स्वास्थ्य के सुधरने में थोड़ी देरी आ जाती है.
बायां(उल्टी) गाल – यदि किसी के बाये गाल में फड़कन होती है तो इसका मतलब उसकी ख़ुशी में थोड़ी बाधाएं आ सकती है.