नई दिल्ली: घर में किसी तरह की समस्या हो या लक्ष्मी की कमी हो, ऐसे में महालक्ष्मी का व्रत करना बहुत ही लाभदायक होता है. मां वैभव लक्ष्मी की पूजा-अर्चना हर शुक्रवार को की जाती है और वहीं मां महालक्ष्मी की पूजा साल में एक बार की जाती है. इस पूजन का विशेष बखान शास्त्रों में भी किया गया है. इस व्रत की कथा का पाठ करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है.
इस बार महालक्ष्मी व्रत 29 अगस्त यानी आज है. यह व्रत 16 दिन तक आश्विन कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि तक चलता है. शास्त्रों की मानें तो यह बहुत महत्वपूर्ण व्रत है.
इस व्रत को रखने से मां लक्ष्मी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और जीवन में हर प्रकार की समस्याओं का अंत होता है. अगर किसी कारणवश व्रत न रख पाएं तो कम दिन भी इस व्रत को रख सकते हैं. इस व्रत में अन्न ग्रहण नहीं किया जाता और 16वें दिन पूजा कर इस व्रत का उद्यापन किया जाता है.