फैमिली गुरु: माथे पर ही छिपे हैं जिंदगी जीने के कई राज

अक्सर लोग कहते हैं कि किसी के माथे पर नहीं लिखा होता है कि कौन व्यक्ति कैसा है. सामुद्रिक विज्ञान के अनुसार हर व्यक्ति के बारे में माथे पर ही लिखा होता है. यानी माथे पर खींची हुई लकीरों को अगर पढ़ना सीख लें तो किसी भी व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी आपको मिल सकती है कि वह कैसा है.

Advertisement
फैमिली गुरु: माथे पर ही छिपे हैं जिंदगी जीने के कई राज

Admin

  • September 10, 2017 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: अक्सर लोग कहते हैं कि किसी के माथे पर नहीं लिखा होता है कि कौन व्यक्ति कैसा है. सामुद्रिक विज्ञान के अनुसार हर व्यक्ति के बारे में माथे पर ही लिखा होता है. यानी माथे पर खींची हुई लकीरों को अगर पढ़ना सीख लें तो किसी भी व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी आपको मिल सकती है कि वह कैसा है. 
 
दीर्घायु होते हैं ऐसे व्यक्ति 
जिस व्यक्ति के माथे पर स्वच्छ, सरल, गम्भीर, पूर्ण तथा स्पष्ट रेखाएं होती है वह दीर्घायु एवं सुखी होता है. ललाट के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने वाली एक स्पष्ट रेखा 20 वर्ष की आयु दर्शाती है. ऐसी जितनी रेखा ललाट पर होती है व्यक्ति की आयु उतनी होती है. जिनके मस्तक पर छोटा सा चांद बना हुआ होता है उन पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है. ऐसे व्यक्ति महान संत, सन्यासी, उपदेशक अथवा योगी होते है.
 
भाई-बहनों की संख्या 
मस्तक पर जितनी रेखाएं बनी होती हैं व्यक्ति के उतने ही भाई-बहन होती है. मोटी रेखायें भाई की एवं पतली रेखायें बहन की मानी जाती है. जिनका मस्तक चौड़ा होता है, उस व्यक्ति के कई पुत्र होते हैं लेकिन आजीविका में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इनके बच्चे भाग्यशाली एवं कर्मठ होते हैं.
 

Tags

Advertisement