Advertisement

शनि दे रहा है अशुभ फल तो रोटी में तेल लगाकर कुत्ते को खिलाएं

शनि जब अशुभ फल देने लगता है, तो जातक को घर की परेशानी आती है. शनि अशुभ होने से घर गिरने की स्थिति भी आ सकती है. जातक के शरीर के बाल भी झड़ने लगते हैं, विशेषकर भौंह के बाल झड़ने लगे, तो समझना चाहिए.

Advertisement
  • September 9, 2017 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: शनि जब अशुभ फल देने लगता है, तो जातक को घर की परेशानी आती है. शनि अशुभ होने से घर गिरने की स्थिति भी आ सकती है. जातक के शरीर के बाल भी झड़ने लगते हैं, विशेषकर भौंह के बाल झड़ने लगे, तो समझना चाहिए.
 
धर्म ग्रंथों के अनुसार शनिदेव को ग्रहों में न्यायाधीश का पद प्राप्त है. मनुष्य के अच्छे-बुरे कर्मो का फल शनिदेव ही उसे देते हैं. भगवान शनिदेव की अगर बुरी नजर किसी पर प़ड जाए तो उसकी जिंदगी नर्क बन जाती है.
 
अगर किसी पर कृपा दृष्टि बन जाए तो उसका जीवन मंगलमय हो जाता है. लेकिन अगर आप अपने जीवन में कुछ अच्छा करने की सोचते हैं और सब विपरीत हो जाता है तो चिंता मत करे क्योकिं आप अपने जीवन में आये हुए तमाम संकट कों कुछ ही दिनों में दूर कर के खुशियां पा सकते हो. 

Tags

Advertisement