Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: हर शुक्रवार बड़ी इलायची को पानी में डालकर स्नान करने से होंगे ये फायदें

फैमिली गुरु: हर शुक्रवार बड़ी इलायची को पानी में डालकर स्नान करने से होंगे ये फायदें

यदि आपका शुक्र कमजोर है या खराब असर दे रहा है, तो एक लौटा जल लेकर 2 बड़ी इलायची डालकर पानी के आधा होने तक उबालें. फिर इस पानी को अपने नहाने वाले पानी में मिला कर स्नान करें.

Advertisement
  • September 8, 2017 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: यदि आपका शुक्र कमजोर है या खराब असर दे रहा है, तो एक लोटा जल लेकर 2 बड़ी इलायची डालकर पानी के आधा होने तक उबालें. फिर इस पानी को अपने नहाने वाले पानी में मिला कर स्नान करें.
 
शीघ्र विवाह के लिए: यदि विवाह में विलंब हो रहा है तो यह प्रयोग शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को किया जा सकता है. इस प्रयोग में मंदिर में गुरुवार की शाम को दो हरी इलाइची के साथ पांच प्रकार की मिठाई और शुद्ध घी के दीपक के साथ जल अर्पित करना चाहिए.
 
पति पत्नी में प्रेम स्थापित करने के लिए : अगर पति का पत्नी के प्रति प्यार कम हो गया हो तो श्रीकृष्ण का स्मरण कर शुक्रवार के दिन तीन इलायची अपने बदन से स्पर्श करके पल्लू या रुमाल में बांध कर अपने पास ही रखें. शनिवार की सुबह वह इलायची पीस कर किसी भी व्यंजन में मिलाकर पति को खिला दें. ऐसे  तीन शुक्रवार को करना है तो लाभ मिलेगा.

Tags

Advertisement