नई दिल्ली: वेदों और उपनिषदों के मुताबिक पीपल के हर कोपल, हर पत्ते और हर टहनी में 64 कोटि देवताओं का वास होता है. पीपल के वृक्ष को न सिर्फ हिंदु धर्म में महत्वपूर्ण बताया गया. बल्कि आधुनिक विज्ञान भी इस वृक्ष को महत्वपूर्ण कहता है.
हर पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने 11 कौड़ियां चढ़ाकर उन पर हल्दी से तिलक करें. अगले दिन सुबह इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें.
इस तरह से हर पूर्णमा के दिन इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी से निकालकर माता के सामने रखें, उनपर फिर से हल्दी से तिलक करें फिर अगले दिन उन्हें लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखें. हर पूर्णिमा के दिन इस अचूक टोटके को आदमाने से आप पर लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी.