नई दिल्ली: यदि किसी लड़के या लड़की के लिए मनपसंद वर या वधु नहीं मिल रहा हो या फिर शादी में कोई ना कोई बाधा आ जाती हो तो इससे ना सिर्फ लड़का या लड़की परेशान रहते हैं बल्कि उनका पूरा परिवार ही परेशान रहता है.
बात लड़की की हो तो माता-पिता के लिए परेशानी की बात बढ़ जाती है. कई बार ऐसे उदाहरण भी होते हैं कि किसी के बच्चों का चट मंगनी पट ब्याह हो गया और कोई लंबे समय तक संघर्ष ही करता रहता है.
वैसे विवाह का मामला भी ऐसा होता है कि जल्दबाजी में कोई फैसला लिया नहीं जा सकता और सोच समझ कर आगे बढ़ने में कभी-कभी बहुत देर होती चली जाती है.
माता-पिता सामाजिक लोक लाज की फिक्र करते हुए अपने बच्चों की कुंडली लेकर कभी इस पंडित जी तो कभी उस पंडित जी के दरबार में हाजिरी लगाते रहते हैं ताकि यदि कोई ग्रह बाधा चल रही हो तो वह दूर हो जाये या फिर किसी पूजन के जरिये दोषों का निवारण हो जाये.