Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: क्या आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो करें ये महाउपाय

फैमिली गुरु: क्या आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो करें ये महाउपाय

न सबकी किस्मत में है. सबके लिये विष्णु-लक्ष्मी जी, संपत्ति से भरी तिजोरी भेजते हैं. बस उस तिजोरी की चाबी उनके पास होती है. धनी बनने के लिए इसी तिजोरी की चाबी को खोजना है. चाबी कैसे मिलेगी यह बड़ा सवाल है. तो इसके लिए करने होंगे लक्ष्मी जी के उपाय.

Advertisement
  • September 1, 2017 3:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: न सबकी किस्मत में है. सबके लिये विष्णु-लक्ष्मी जी, संपत्ति से भरी तिजोरी भेजते हैं. बस उस तिजोरी की चाबी उनके पास होती है. धनी बनने के लिए इसी तिजोरी की चाबी को खोजना है. चाबी कैसे मिलेगी यह बड़ा सवाल है. तो इसके लिए करने होंगे लक्ष्मी जी के उपाय.
 
लक्ष्मी जी आपके घर में, उत्तर दिशा से आयेंगी. तो धन संपत्ति पाने के लिये, लक्ष्मी जी को उत्तर दिशा से पुकारें. 15 दिन लक्ष्मी की आराधना से जन्म-जन्म की कंगाली दूर होगी. महालक्ष्मी व्रत के 15 दिन में अगर आप, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करेंगे तो दीपावली आने तक छप्पर फाड़कर धन बरसने का योग बन सकता है. 
 
महालक्ष्मी व्रत के 15 दिनों में किसी भी रात 3 से 5 बजे के बीच उठें. अपने घर के उस स्थान पर जायें, जहां से खुला  आसमान दिखता हो. पश्चिम की ओर मुख करके, दोनों हाथ आसमान की ओर उठा कर, लक्ष्मी जी धन की भिक्षा मांगें. फिर दोनों हथेलियों को मुंह की ओर फेर लें. कुछ दिनों में आमदनी के स्रोत बढ़ने लगेंगे. यह उपाय आप महालक्ष्मी व्रत  के 15 दिन के अलावा, किसी और दिन से भी शुरु कर सकते हैं.
 

क्या आपको नौकरी नहीं मिल रही है ?
मीठे चावल कौवों को खिलाएं, आपकी नौकरी जल्दी लग जाएगी. पर हां आपको इसके लिए मेहनत जरुर करनी होगी. आप सोचें की केवल कौवे के चावल खाने से नौकरी मिल जाएगी तो ऐसा नहीं है. आप मेहनत करना न भूलें. मेहनत करना आपका काम है लेकिन किसमत चमकाना आपका काम है.
 
क्या पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं ?
आधा किलो चावल लेकर एक शिवलिंग के पास जाकर बैठें. शिवलिंग की पूजा करें और एक मुट्ठी चावल भोलेनाथ पर चढ़ाएं. बाकि बचे चावल किसी जरुरतमंद को दान कर दें. इसकी पूजा पूर्णिमा के बाद आने वाले सोमवार से करें और लगातार पांच सोमवार करें. घर में कोई न कोई इनकम का सोर्स बनेगा या फिर कोई रुका हुआ रास्ता खुल जाएगा. 

Tags

Advertisement