नई दिल्ली: इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी की कैसे मानसिक तनाव को दूर किया जाए. जय मदान के मुताबिक ग्रहों के खराब असर की वजह से हमारी जिंदगी पर तनाव रहित बीतते हैं. आज आपको बताते हैं कैसे इसे दूर किया जाए.
हम हमेशा यह सोचते हैं कि क्या करें जिससे जिंदगी से मानसिक तनाव दूर हो जाए. कुछ तो ऐसा हो जाए जिससे हमारी जिंदगी तनाव रहित बीते. इसके लिए हम कई कोशिशें भी करते हैं जो कामयाब नहीं हो पातीं.
इसके पीछे एक बड़ा कारण है तनाव के ग्रहों का हम पर पड़ने वाला असर. दरअसल तनाव मन की एक अवस्था है. यह आहार, विचार, व्यवहार और संस्कार पर निर्भर करती है. ज्योतिष में तनाव का सीधा संबंध चन्द्रमा से होता है.
चन्द्रमा की स्थितियों से अलग-अलग तरह के तनाव होते हैं. कभी तनाव वास्तविक होता है, तो कभी काल्पनिक. तनाव कई तरह से आपके जीवन पर असर डालता है.
तनाव से पड़ने वाले असर और उनको दूर करने के उपाय
जब चन्द्रमा आठवें भाव में हो तो सेहत संबंधी तनाव होता है, चंद्रमा अकेला हो तो भी सेहत संबंधी तनाव रहता है, हाथ में चन्द्र पर्वत पर दाग धब्बे होने से जीवन में तनाव रहता है. चन्द्र पर्वत पर दाग हो तो छोटी बीमारी भयानक लगने लगती है, या यूं कहें कि बीमारियों के वहम होने लगता हैं.