हिंदू धर्म में तैंतीस करोड़ देवी-देवताओं को माना गया है. सभी देवी-देवता अपनी-अपनी शक्ति और वरदान के लिये जाने जाते है. इन सभी देवी-देवताओं की पूजा विधि भी अलग-अलग होती है.
नई दिल्ली: हिंदू धर्म में तैंतीस करोड़ देवी-देवताओं को माना गया है. सभी देवी-देवता अपनी-अपनी शक्ति और वरदान के लिये जाने जाते है. इन सभी देवी-देवताओं की पूजा विधि भी अलग-अलग होती है.
शक्ति,बुद्धि,ज्ञान,धन-ऐश्वर्य,सौंदर्य के लिये आप अलग-अलग देवताओं की उपासना करते है. इसी तरह जीवन में प्रेम और मधुरता को बनाए रखने के लिये शुक्र देव की पूजा की जाती है. क्योंकि शिवपुराण में शुक्र को भोग और ऐश्वर्य का दाता बताया गया है.
प्राय: यह भी माना जाता है कि प्रेमी जोड़ों की विवाह की संभावनाएं शुक्र भगवान को पूजने से जल्द बन सकती है. शिवपुराण में ये तीन प्रमुख उपाय बताए गए है जिनसे शुक्र शीघ्र प्रसन्न हो जाते है. आईये जानते है कौन से है ये उपाय:
फैमिली गुरु : जानें क्या कहती हैं आपकी आंखें और कैसे बनाए इन्हें खूबसूरत