Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु : जानें क्या कहती हैं आपकी आंखें और कैसे बनाए इन्हें खूबसूरत

फैमिली गुरु : जानें क्या कहती हैं आपकी आंखें और कैसे बनाए इन्हें खूबसूरत

नई दिल्ली: आंखे चेहरे का आईना होती है. महिलाओं की आंखों के जादू को दर्शाने के लिए कई बॉलीवुड के गीतकारों ने 'इन आँखों की मस्ती के परवाने हजारों है' और 'गुलाबी आँखे' जैसे कई गीत भी लिखे हैं. अगर आप भी अपनी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते है तो जान लिजिए कि आजका शो सिर्फ आपके लिए है.

Advertisement
  • August 22, 2017 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आंखे चेहरे का आईना होती है. महिलाओं की आंखों के जादू को दर्शाने के लिए कई बॉलीवुड के गीतकारों ने ‘इन आँखों की मस्ती के परवाने हजारों है’ और ‘गुलाबी आँखे’ जैसे कई गीत भी लिखे हैं. अगर आप भी अपनी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते है तो जान लिजिए कि आजका शो सिर्फ आपके लिए है. 
 
अगर आपकी काली, भूरी या नीली आँखे तो कैसा है आपका मन ? 
 
अगर आंखे दीपिका पादुकोण की तरह काली हैं तो ऐसे लोग काफी रहस्यमय होते हैं लेकिन वफादार भी होते हैं और राज को राज रखने में उनकी काबिलियत भी लाजावाब होती है. अगर आंखें प्रियंका चोपड़ा की तरह भूरी हैं तो ऐसे लोग काफी आकर्षक, कॉन्फिडेंस से भरपूर और क्रिएटिव होते हैं. लेकिन कभी-कभी इन्हें दूसरों के सामने अपनी बात रखने में मुश्किल भी होती है.
नीली आंखों वाले लोग बेहद आकर्षक, शान्त, तेज दिमाग वाले और रिश्तों में विश्वास रखने वाले होते है. ऐसे लोग हमेशा दूसरों को खुश रखने की कोशिश करते हैं. 
 
महिलाओं और पुरुषों के लिए क्या हैं आंखों के फड़कने का मतलब ?
 
अगर महिलाओं की बाई आंख फड़के तो यह उनके लिए शुभ संकेत का इशारा हैं और वहीं पुरुषों के लिए इस आंख के फड़कने का मतलब है कि उनके जीवन में मेहनत और कष्ट का समय नजदीक आ रहा हैं.
महिलाओं की दाहिनी आंख का फड़कने एक अशुभ संकेत का इशारा है वहीं पुरुषों के लिए इस आंख का फड़कना किसी गूड़ न्यूज़ या अच्छी खबर की तरफ इशारा करता हैं.    
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement