Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • अमावस्या के दिन करें ये सात महाउपाय, जिंदगी में सूई से लेकर हाथी तक की समस्याएं होंगी दूर

अमावस्या के दिन करें ये सात महाउपाय, जिंदगी में सूई से लेकर हाथी तक की समस्याएं होंगी दूर

सनातन धर्म में सोमवती अमावस्या को सर्वोपरीय बताया गया है. इसे पिथौरी, पोला, पीपल, अश्वत्थ अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. शास्त्रों के मुताबित साल के किसी भी महीने में सोमवार पर पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या ही कहा जाता है.

Advertisement
  • August 21, 2017 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: सनातन धर्म में सोमवती अमावस्या को सर्वोपरीय बताया गया है. इसे पिथौरी, पोला, पीपल, अश्वत्थ अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. शास्त्रों के मुताबित साल के किसी भी महीने में सोमवार पर पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या ही कहा जाता है.
 
 क्या घर में कलह और दरिद्रता है ?
अमावस्या की रात घर के हरेक कोने को अच्छे से साफ करें. सभी तरह का व्यर्थ कबाड़ घर से निकाल दें. फिर आपको सुबह-शाम घर के मंदिर पर अगर तुलसी है, वहां पर दिया जरुर जलाएं. आपकी समस्या दूर हो जाएगी. साथ ही अमवास्या के दिन पांच लाल फूल और पांच दिए नदी में प्रवाहित करें, इससे धन लाभ होगा. लेकिन ध्यान रहे इसको नदी के पास छोड़ें. नदी को गंदा न करें. प्रदूषण करने से मछलियां मरेंगी तो किसी का भला नहीं होगा.
 
क्या कालसर्प दोष है तो ये उपाय
अमावस्या की रात आप अच्छे पुरोहित को घर में अपने लिए हवन करवाएं और शिव जी की पूजा करें. कालसर्प दोष दूर होगा.
 
क्या आपके पास पैसे की कमी है
अमवास्या की रात सबसे पहले पानी वाले नारियस के पांच टुकड़े करें. इन पांच टुकड़ों को शिवजी के मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ा दें या फिर सामने रख दें. ध्यान रहे ये उपाय शाम के समय करना है. नारियस चढ़ाने के बाद अपनी समस्या शिवजी को सुना दें. इसके बाद रात के समय नारियस के टुकड़ों को खिड़की पर रख दें. सुबह उठते ही नारियल को घर से दूर रख आएं. आपकी समस्या दूर हो जाएगी.
 
क्या दुश्मन आपको परेशान कर रहे हैं
महीने की शुरूआत में लाल धागा गले में पहनें, ध्यान रहे इसमे कोई ताबिज न हो. धागे को महीने भर गले में रखें. अमावस्या की रात सुनसान जगह गड्डा खोदकर उसमें धागा दबा दें. आपको आपके दुश्मनों से निजात मिलेगा.
 
नुकसान से बचने के लिए करें ये उपाय
अमावस्या के दिन अगर आप काले कुत्ते को तेल लगी रोटी खिलाएं और कुत्ता उसे उसी समय खा लेता है, इसके लिए आप दुध ले लें या फिर पनीर मिक्स कर दें. पर काले कुत्ता खा ले. आपको नुकसान पहुंचाने वाले के सारे प्लान फेल हो जाएंगे. इससे आपको राहत मिलेगी.
 
अगर आपके पास नौकरी नहीं है तो करें ये उपाय
अमवास्या की सुबह आप एक नीबू को घर से पहले मंदिर ले जाएं. या फिर इसको घर के मंदिर में ही रख दें. ध्याग रहे नीबू पर कोई दाग न हो, वो बेदाग हो. इसके बाद इसको सात बाद उसारकर चार बराबर भागों में काट लें. रात के समय चौराहे पर चारों दिशाओं में फेंक दें. आपको नौकरी जल्द मिलेगी.
 
आपके कष्ट कम नहीं हो रहे हैं तो ये है उपाय
अमवास्या के दिन मछलियों को आटे की गोलियां जरुर खिलाएं. इसके साथ-साथ श्रीराम का नाम लेते हैं तो ये कष्ट जल्दी खत्म होंगे. इसके साथ ये उपाय भी करें, मंदिर बंद करने से पहले दीया और पांच अगरबत्ती जलाएं तो कई समस्या ऐसी ही खत्म हो जाएगी.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement