Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: जन्माष्टमी के दिन पानी में तिल मिलाकर करें स्नान, होंगे ये फायदें

फैमिली गुरु: जन्माष्टमी के दिन पानी में तिल मिलाकर करें स्नान, होंगे ये फायदें

इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी कि कैसे जन्माष्टमी के दिन पूजा करके आप अपने घर में यश और समृद्दि बढ़ा सकते हैं. जन्माष्टमी के दिन सुबह उठकर सबसे पहले पानी में तिल मिलाकर स्नान करें.

Advertisement
  • August 13, 2017 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी कि कैसे जन्माष्टमी के दिन पूजा करके  आप अपने घर में यश और समृद्दि बढ़ा सकते हैं. जन्माष्टमी के दिन सुबह उठकर सबसे पहले पानी में तिल मिलाकर स्नान करें. 
 
भगवान श्री कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में भारत सहित पूरे विश्व में बसे हिंदू संप्रदाय को लोग यह त्योहार मनाते हैं. पुराणों के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण ने अपने अत्याचारी मामा कंस का विनाश करने के लिए मुथरा में अवतार लिया था. इस दिन लोग उपवास रखतें हैं और भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हैं. इस शुभ मौके पर हम आपको पता रहे हैं कि जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा कैसे की जाए.
 
सुबह उठकर पूजा से पहले स्नान करें और माथे पर चंदन लगाएं. इसके बाद घर में बने मंदिर में जाए और भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति को भी स्नान कराएं. मूर्ति को दूध, घी, फूल और साधा पानी से नहलाते वक्त जप करें- ‘ब्रह्मा स्मिहता गोविंदम आदि पुरुशम’ का जाप करें। स्नान कराने के बाद उन्हें पीले वस्त्र धारण कराएं और पीले रंग के आभूषणों से उनका श्रृंगार करें.

Tags

Advertisement